मंदसौर किसान अांदोलन के बीच प्रदेश में शांति बहाली के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून (शनिवार) को उपवास करेंगे। मध्य प्रदेश के सीएम ने ऐलान किया कि भेल दशहरा मैदान में शनिवार को सुबह 11 बजे से बैठेंगे और वही से सरकार चलाएंगे।
उपवास करेंगे शिवराज सिंह चौहान-
- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार चलाते हुए उनका फोकस प्रदेश का विकास व जनता का हित रहा है।
- किसानों की मांग पर सीएम शिवराज ने फैसला करते हुए कहा कि उन्हें खरीफ और रबी की फसल के लिए लोन अलग-अलग नहीं एक साथ दिया जायेगा।
- किसानों की जितनी भी समस्याएं हैं, उनका समाधान करने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिबद्धता दिखाई।
- इसके अलावा सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि भोपाल के भेल दशहरा मैदान में काम करते हुए अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे।
- सीएम शिवराज सिंह चौहान शांति बहाली के लिए 10 जून से उपवास करेंगे।
- जनता की सुरक्षा को राजधर्म बताते हुए उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों से सरकार सख्ती से निपटेगी।
- उन्होंने कहा कि भेल दशहरा मैदान में वो चर्चा के लिए किसानों का इंतजार करेंगे।
- आगे उन्होंने कहा कि जब तक समाधान नहीं होगा, शांति नहीं होगी अनशन जारी रहेगा।
- उन्होंने बताया कि प्रदेश में कृषि उत्पाद विपणन आयोग का गठन होगा, जो खेती की लागत का मूल्य निकलेगा।
- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 75% किसानों के ऋण को लेकर सरकार जल्द ही ऋण समाधान योजना लेकर आएगी।
यह भी पढ़ें: मंदसौर हिंसा: आप का बयान- किसान मर रहे और पीएम योग कर रहे!
यह भी पढ़ें: भोपाल-इंदौर हाईवे पर भड़की हिंसा, किसानों ने गाड़ियों में लगाई आग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें