मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (CM Yogi) शनिवार को प्रातः11.30 बजे कलेक्टेट परिसर में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम के कार्यक्रम के चलते जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से आने जाने वाले यातायात में भी बदलाव किया गया है। इस दौरान यातायात /पार्किंग/डायवर्जन व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
उए भी पढ़ें- तो क्या योग दिवस के दिन खुलेगा बीजेपी के राष्ट्रपति उम्मीदवार का राज!
अधिकारियों में सुबह से ही हड़कंप
- सीएम के प्रस्तावित दौरे पर मुहर के बाद से आलाधिकारी हरकत में आ गए हैं।
- सीएम के दौरे की पहले से ही प्रशासनिक अधिकारियों को भनक थी।
- इसके चलते दो दिन पहले से ही कलेक्ट्रेट परिसर को चमकाया जा रहा है।
- क्योंकि मुख्यमंत्री शुक्रवार को सीडीआरआई गए थे, वहां उन्हें सबकुछ ठीक ठाक मिला था।
- बता दें कि सीएम खुद विभागों का दौरा कर वहां की कार्य प्रणाली और साफ-सफाई की जांच कर रहे हैं।
- इसके चलते अधिकारी पसीना-पसीना रहते हैं।
- सीएम के दौरे के चलते अधिकारियों को रात में ठीक से नींद तक नहीं आई वह सुबह से ही डेरा जमाये बैठे हैं।
ये भी पढ़ें- वीडियो: पति व ननद की पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात!
इस प्रकार से है डायर्वजन व्यवस्था
- 1- सीडीआरआई तिराहे से टेलीफोन एक्चेन्ज डीएम कार्यालय के सामने से होते हुए सामान्य यातायात चकबस्त चौराहा कैसरबाग बस बसअड्डा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात शहीद स्मारक या परिवर्तन चौक, कैसरबाग अशोक लाट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- चलने से पहले ही 4 बार गिर चुकी मेट्रो की शटरिंग!
- 2- चकबस्त चौराहा कैसरबाग से डीएम कार्यालय के सामने से होते हुए सामान्य यातायात टेलीफोन एक्चेन्ज चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात शहीद स्मारक या कैसरबाग अशोक लाट, परिवर्तन चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- अमौसी एयरपोर्ट के पास बाइक सवार पर गिरी मेट्रो की शटरिंग!
- नोट- (CM Yogi) सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त किसी जन-समान्य की चिकित्सा अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर विग्रेड की गाड़ी इत्यादि भी ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा अनुमन्य रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 0522-2483800 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- भाजपा की मेयर ट्रैफिककर्मी से बोली- अभी तुमको हवाई जहाज बनाती हूं!