राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. लोगों के दिमाग में हैवानियत इस तरह बढ़ गयी है कि उनके बीच में जो भी रोड़ा बन रहा है उसे वे अपने रास्ते से हटा देना चाहते हैं. ऐसा ही एक वाकया दिल्ली के गोविंदपुरी का भी है.
अपराधी कर रहा था घर में घुसने की कोशिश :
- राजधानी दिल्ली के गोविन्दपुरी से एक हमले की खबर आ रही है.
- बता दें कि यह हमला यहाँ के निवासी युवक पर किया गया है.
- बताया जा रहा है कि आरोपी उनके घर में ज़बरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहा था.
- जिसे रोकने के लिए उनके घर का बेटा आगे आया जिसपर चाकू से कई वार किये गए.
- चश्मदीदों की माने तो इस युवक की निगाह घर की इज्ज़त पर थी.
- लड़की की मानें तो ये दो युवक थे जिनमे से एक उससे शादी करना चाहता था.
- जिसके बाद भाई का कर्तव्य निभाते हुए इस युवक ने आरोपियों को घर से बाहर खदेड़ दिया.
- परंतु इस झड़प में आरोपियों ने इस युवक पर चाकुओं से वार कर दिया जिसके बाद वह भाग खड़े हुए.
- इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 452/323/509/34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है.
- साथ ही पुलिस अब इन दोनों भगोड़े आरोपियों की तलाश कर रही है और मिलते ही गिरफ्तार कर लेगी.
- बता दें कि इस युवक को चेहरे और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद अब उसका इलाज चल रहा है.
- बता दें कि राजधानी दिल्ली में अब महिलाएं घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं.
- जिसके तहत उनपर आये दिन अपराधियों द्वारा हमले किये जा रहे हैं.
- इसमें से कुछ किस्मत वाली होती हैं जो इससे बचकर भाग निकलती हैं.
- वहीँ इनमे से कुछ ऐसी भी हैं जो इन घिनैने कृत्यों का शिकार बन जाती हैं.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी की फिर होगी जीत-अमित शाह
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें