राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में अलविदा और ईद की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये जा रहे हैं. इन नमाज़ों की सुरक्षा को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ‘VC’ की गई.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए पुलिस के ये बड़े अफसर-
- मुस्लिम समुदाय में सबसे पाक माना जाने वाला महीना ‘माह ए रमज़ान’ है.
- इस महीने को खुदा की रहमतों और बरकतों वाला महिना कहा जाता है.
- रमज़ान महीने का अंतिम जुमा अलविदा जुमा कहलाता है.
- साथ ही रमज़ान के रोज़े समाप्त होते ही ईद का दिन आता है.
- जिसमें बूढ़े ,जवान और ख़ास छोटे बच्चे नए-नए कपड़ों में ख़ुशी मानते में झूमते मस्ती करते नज़र आते हैं.
- ऐसे में अलविदा और ईद की नमाज़ को लेकर प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये जा रहे हैं.
- इसी को लेकर आज सरकार और पुलिस के बड़े अफसरों ने सुरक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.
- इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यूपी पुलिस के मुखिया DGP सुलखान सिंह, ADG इंटेलिजेंस,प्रमुख सचिव गृह, कमिश्नर, IG रेंज, ADG जोन और सभी जिलों के कप्तान शामिल हुए.
- इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में 21 जून को लखनऊ में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी पर भी चर्चा की गई.
- बता दें कि पीएम मोदी लखनऊ में आयोजित इस योग दिवस कार्यक्रम में मौजूद रहंगे.
योग डे कार्यक्रम की गई 55 हज़ार लोगों की व्यवस्था-
- पीएम मोदी 21 जून को इंटरनेशनल योग डे कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ आयेंगे.
- इस कार्यक्रम के लिए शासन एवं प्रशासन जोरशोर से तैयारियों में जुटा पड़ा है.
- रमाबाई रैली स्थल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की व्यवस्था की ज़िम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण को दी गई है.
- बता दें कि इंटरनेशनल योग दिवस कार्यक्रम में करीब 51 हज़ार लोग शामिल होंगे.
- हालाँकि इस कार्यक्रम में 55 हज़ार लोगों के लिए व्यवस्था की गई है.
- बता दें कि कार्यक्रम स्थल को सेक्टर में बांटा जाएगा.
- जिसमें पीएम सहित सभी वीवीआईपी गेस्ट स्टेज पर होंगे.
- इसके बाद सुरक्षा घेरा और फिर वीआईपी होंगे.
- इतनी भीड़ में पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा योगा सबको दिखे इसके भी विशेष इंतज़ाम होंगे.
- जिसके लिए हर 500 लोगों पर एक एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गयी है.
- जिसपर वो पीएम मोदी को योग करते हुए देख सकेंगे.
- इस कार्यक्रम में योग से सम्बंधित जानकारी देने की भी व्यवस्था की गई है.
- जिसके लिए शिवर लगाए जाएंगे.
- जहाँ लोगों को योग सम्बंधित पुस्तकें एवं सीडी उपलब्ध होंगी.
- यही नही भीषण गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर वाटर बूथ बनाए गए हैं.
- गौरतलब हो कि कार्यक्रम में की जारही इन सभी व्यवस्थाओं में करीब 21 करोड़ रूपए खर्च किये जा रहे हैं.
इंटरनेशनल योग डे कार्यक्रम में ये होंगे शामिल –
- योग दिवस में एनएसएस से 8000 प्रतिभागी,
- सीमा सुरक्षा बल के 216 प्रतिभागी,
- पीएसी के 100 प्रतिभागी,
- पुलिस के 200 प्रतिभागी,
- सेना के 1000 प्रतिभागी,
- सीआरपीएफ के 500 प्रतिभागी,
- शिक्षा विभाग के 13321 प्रतिभागी,
- देव संस्कृति संस्थान के 2000 प्रतिभागी,
- लखनऊ विश्वविद्यालय के 250 प्रतिभागी,
- स्पोर्ट्स कालेज के 200 प्रतिभागी,
- ब्रह्मकुमारी संस्थान के 2319 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे.
- साथ ही श्री श्री रविशंकर महाराज संस्थान के 6000 प्रतिभागी,
- पतंजलि संस्थान के 10000 प्रतिभागी,
- मोक्षायतन संस्थान के 2000 प्रतिभागी,
- ग्राम्य विकास विभाग के 5000 प्रतिभागी,
- राजकीय आयुर्वेदिक कालेज के 334 प्रतिभागी,
- एनसीसी के 8000 प्रतिभागी,
- ईशा फाउण्डेशन के 500 प्रतिभागी,
- नागरिक सुरक्षा विभाग के 500 प्रतिभागी,
- भारतीय योग संस्थान के 500 प्रतिभागी,
- आरोग्य भारती से 100 प्रतिभागी,
- नेहरु युवा केन्द्र के 1010 प्रतिभागी भी योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
- वहीँ शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय से 100 दिव्यांग छात्र भी योग में शामिल होंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें