देश के सर्वोच्च तकनीकी संस्थान आई‐आई‐टी. में प्रवेश हेतु आई.आई.टी. द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में फिटजी लखनऊ के छात्रों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लखनऊ में अपनी सफलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर फिटजी एवं अपने अभिभावकों का नाम शहर ही नहीं अपितु प्रदेश में भी रोशन किया।
ये भी पढ़ें- Fiitjee टैलेंट रिवॉर्ड : इंजीनियरिंग छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका!
शहर में फहराया परचम
- इस वर्ष भी फिटजी लखनऊ ने अपने उत्कृष्ट परिणामों की श्रृंखला को जारी रखते हुए न केवल ए.आई.आर. 500 के अन्दर तीन रैंक प्राप्त किये बल्कि शहर में अपना परचम लहराते हुए सिटी रैंक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10 अपने नाम किया।
- अमन तिवारी ने इस परीक्षा में प्रथम स्थान 256 रैंक के साथ लखनऊ शहर के टाॅपर रहे।
- वहीं शहर में द्वितीय स्थान पर रोहन गुप्ता 354 रैंक, तृतीय स्थान पर सजल चौरसिया 484 रैंक, चतुर्थ स्थान पर प्रज्ञान पाण्डेय 629 रैंक पंचम स्थान स्कन्द राजमीत उपाध्याय 657 रैंक, छठे स्थान पर भाग्य कमल जैन 888 रैंक आदि कुल 209 से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त करके फिटजी लखनऊ के सफल छात्रों की सूची में अपना नाम अंकित किया।
ये भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर पति ने पत्नी पर किया कातिलाना हमला!
आई.आई.टी. चेन्नई ने कराई परीक्षा
- फिटजी लखनऊ संस्था प्रमुख एन के दूबे जी ने बताया कि इस वर्ष जेईई एडवांस की परीक्षा आई.आई.टी. चेन्नई ने सम्पादित कराई।
- जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा 21 मई को आयोजित की गई थी।
- उपर्युक्त छात्रों ने जेईई (मेन) की परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करके लखनऊ ही नहीं अपितु प्रदेश में फिटजी लखनऊ का नाम रोशन किया था।
- अब सफल छात्रों की काउन्सलिंग जोसा की बेवसाइट पर होगी जहां छात्र अपनी रैंक के आधार पर अपनी संस्था एवं कोर्स का चयन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- FI अस्पताल में युवक को बनाया बंधक, मांगे 20 लाख रूपये!
- जिसके आधार पर कुल 23 आई.आई.टी. में कुल 10988 सीट पर एवं राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश के लिए छात्र अर्ह होंगे साथ ही फिटजी संस्थान के बारे में चर्चा करते हुए एन के दूबे जी ने बताया कि फिटजी लखनऊ से विगत कई वर्षों के सारे कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए लगभग 50 प्रतिशत छात्र इस वर्ष उपरोक्त परीक्षा में चयनित हुए।
ये भी पढ़ें- सपा 18 जून को मनाएगी बूथ सदस्यता दिवस!
- फिटजी लखनऊ की इस सफलता का श्रेय एन के दूबे ने छात्रों की मेहनत, संस्था की पूरी टीम एवं छात्रों के अभिभावकों को दिया।
- शहर में हर वर्ष सबसे ज्यादा छात्र इसी संस्थान से चयनित होते है साथ ही उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित टेस्ट सीरिज एवं संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा सांइटिफिक तरीके से कक्षा में विषय का अध्ययन अध्यापन ही इन छात्रों की सफलता का सबसे बड़ा राज़ है।
- उन्होंने सफल छात्रों को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें- एसएसपी ने क्राइम ब्रांच भंग करने का दिया अल्टीमेटम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें