सुप्रीम कोर्ट में आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(NEET) के परिणाम घोषित करने के मामले में सुनवाई की जानी थी. जिसके बाद कोर्ट द्वारा इस मामले पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया गया है. इस आदेश के तहत अब NEET परीक्षा के परिणाम घोषित होंगे जिसके बाद कोर्ट द्वारा मद्रास कोर्ट के निर्णय पर रोक लग गयी है.
क्या है पूरा मामला :
- आपको बता दें कि इस साल NEET परीक्षा अंग्रेज़ी और हिंदी भाषा के अलावा भी अन्य भाषाओं में कराये गए थे.
- जिसके बाद विभिन्न जगहों से मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर यह बात कही गई थी.
- जिसके तहत स्थानीय भाषाओं में पूछे गए सवाल अंग्रेजी भाषा में पूछे गए सवालों के मुकाबले आसान थे.
- यही नही गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा गया था कि गुजराती के सवाल अंग्रेज़ी से कठिन थे.
- जिसके बाद गुजरात में नीट मामले पर मंगलवार को सुनवाई की गई थी.
- वहीँ CBSE ने इस मामले में कहा था कि सभी प्रश्नपत्र मॉडरेटरों द्वारा की तय किये गए हैं.
- जिसके तहत यह सभी प्रश्नपत्र एक ही लेवल में तय किये गए हैं.
- यही नहीं बोर्ड के अनुसार सभी प्रश्नपत्रों में कठिनता का लेवल एक जैसा ही था.
- जिसके बाद इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाया गया,
- जहाँ आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट द्वारा निर्णय दे दिया गया है.
- जिसके बगाद अब बोर्ड द्वारा जल्द ही इस परीक्षा के नतीजों को घोषित किया जाएगा.
- यही नहीं कोर्ट द्वारा इस दौरान मद्रास कोर्ट के निर्णय को भी रोक दिया गया है.
- जिसके तहत निर्णय लिया गया था कि इस परीक्षा के नतीजों को फिलहाल रोक दिया जाए.
- जिसके बाद अब इस मामले में नतीजा आने के बाद जल्द ही इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए जायेंगे.
- साथ ही रिजल्ट की आस में बैठे लाखों बच्चों को उनकी मेहनत का परिणाम देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें : सेनाध्यक्ष को ‘सड़क का गुंडा’ कहने वाले संदीप दीक्षित ने मांगी माफ़ी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें