दिल्ली: केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली की बसों में CCTV, GPS और पैनिक बटन वाली बस सेवा का शुभारंभ किया। ये सेवा निर्भया योजना के अंतर्गत शुरू की जा रही है।
महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से बस में पैनिक बटन, GPS और CCTV होने से महिलाओं का सफर आसान, सुरक्षित और सम्मानजनक होगा। दिल्ली से राजस्थान के शहरों के बीच चलने वाली बसों की सूरत ऐसे ही बदलनी शुरू हुई है।
राजस्थान के परिवहन के अनुसार, सभी चलने वाली बसों में ये सुविधाएँ रहेंगी जिनसे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।
Panic button,CCTV,GPS to be installed on buses under Nirbhaya scheme. Will also explore Taxi options: Nitin Gadkari pic.twitter.com/Lxt09ccbhj
— ANI (@ANI) May 25, 2016
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि ऐसी ही सुविधा देश की हर बस में मुहैया कराने की मुहिम शुरू होगी।
क्या खास है इन बसों में:
- बस में मौजूद महिला यात्री मुश्किल वक्त पर पैनिक बटन दबा सकती है।
- बटन दबते ही पुलिस और परिवहन को ऑटोमेटेड मैसेज चला जायेगा।
- जीपीएस के जरिए बस की लोकेशन पता चल जाएगी।
- किसी असामाजिक तत्व के बस में चढ़ने या उतरने के दौरान CCTV की रिकॉर्डिंग से उसकी पहचान होगी।
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, और सुविधा इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस शुरुआत को आगे तक ले जाने और बढ़ाने के लिए ज्यादा रख रखाव और संवेदनशीलता जरूरी है।