चैंपियंस ट्रॉफी में अब सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं. बांग्लादेश भारत के खिलाफ और इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरेगा. पाकिस्तान की टीम ने दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है.
कल खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर पाक ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसी के साथ पाक ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल की सीट कन्फर्म कर लिया.
आसान नहीं होगा मुकाबला:
- इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में अबतक एक मात्र अपराजित टीम है.
- इस टीम ने अपने तीनों लीग मुकाबले जीते हैं.
- इग्लैंड ने रनों का पीछा करने के मामले में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
- इंग्लैंड का हर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
- मॉर्गन की कप्तानी में टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के सपने देख रही है.
- गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में टीम ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है.
- वहीँ पाकिस्तान की हालत खास अच्छी नहीं कही जा सकती है.
- बल्ले से कुछ बल्लेबाज रन तो बना रहे हैं लेकिन मिडल आर्डर कमजोर लग रहा है.
- विकेटों के पतझड़ के कारण ही पाक श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल में पड़ गया था.
- छोटे लक्ष्य को पार करने में भी पाक को मशक्कत करनी पड़ी थी.
- गेंदबाजी में टीम को अच्छी यूनिट मिली है.
- गेंदबाजी में टीम अच्छा प्रयास कर रही है लेकिन फील्डिंग का स्तर बहुत ख़राब है.
- निरंतरता का अभाव इस टीम में दिखाई दे रहा है.
- वहीँ इंग्लैंड को इस मैच में ज्यादा वजन मिलता दिखाई दे रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें