उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 13 जून को राजधानी लखनऊ में राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद की बैठक(mandi parishad) की अध्यक्षता की थी, बैठक का आयोजन कैबिनेट बैठक से पहले राजधानी स्थित शास्त्री भवन में किया गया था। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक का संबोधन भी किया था।
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान(mandi parishad):
- मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी ने मंडी परिषद की 153वीं और अपनी पहली बैठक की अध्यक्षता की थी।
- जहाँ सीएम योगी ने मंडी परिषद के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पास किया।
- साथ ही सीएम योगी ने बैठक का संबोधन भी किया।
- अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है।
- किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठाएगी।
- मंडी परिषद को दिए जाने वाले अनुदानों का लाभ किसानों को मिले।
- परिषद की योजनाओं के लिए 2149.47 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया।
- वर्तमान वित्तीय वर्ष में मंडी परिषद की कुल आय में 19.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सड़कों को गड्डामुक्त करें(mandi parishad):
- मंडी परिषद की निर्मित सड़कों को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ गड्ढामुक्त करें।
- परिषद की छात्रवृत्ति योजना का लाभ जरुरतमंद छात्रों को मिले।
- जन शिकायतों का निर्धारण समय से हो।
- इस कार्य में किसी भी स्तर की शिथिलता अक्षम्य होगी।
ये भी पढ़ें: मंडी परिषद की लाइसेंस फीस 1 लाख से घटकर 10 हजार हुई!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें