बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर वार किया है। राजद प्रमुख और उनके परिवार की कथित बेनामी संपत्ति के खुलासों की अगली कड़ी में सुशील कुमार मोदी ने लालू की पांचवीं बेटी पर बेनामी संपत्ति होने का आरोप लगाया है।
लालू की पांचवीं बेटी पर लगा बेनामी संपत्ति का आरोप-
- पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद के परिवार पर एक और बेनामी संपत्ति के मामले का खुलासा किया है।
- उन्होंने राजद प्रमुख की पांचवीं बेटी पर 1 करोड़ 40 लाख की बेनामी संपत्ति होने का आरोप लगाया है।
- सुशील मोदी ने खुलासा करते हुए कहा कि रेलवे के खलासी हृदयानंद चौधरी ने लालू यादव की पांचवीं बेटी को 70 लाख की जमीन दान में दी है।
- उन्होंने कहा कि एक सामान्य खलासी हृदयानंद चौधरी ने लालू यादव की बेटी को इतनी कीमती जमीन दान क्यों की।
- जनता दरबार के बाद मोदी ने पत्रकारों को बताया कि हेमा यादव को एक ही दिन में दो-दो जमीन दान में मिली।
- उन्होंने बताया कि लालू के नौकार ललन चौधरी और खलासी हृदयानंद चौधरी ने हेमा यादव को 7.75 डिसमिल जमीन दान में दी।
यह भी पढ़ें: सरकारी खर्चे पर लालू यादव ने कराया इलाज, बीजेपी ने की कार्यवाई की मांग!
यह भी पढ़ें: आप करेगी इफ्तार पार्टी का आयोजन, मुख्य अतिथि होंगे अरविंद केजरीवाल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें