उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का कार्यभार सँभालते ही पूरे प्रदेश में साफ़-सफाई(cleaning workers) रखने का निर्देश जारी किया था, जिसमें सभी प्रशासनिक विभाग भी शामिल थे, वहीँ सूबे के उन्नाव जिले में तैनात प्रशासनिक अधिकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश में पलीता लगा रहे हैं।

150 से ज्यादा सफाईकर्मी अधिकारियों के बने रसोइया, अर्दली, ड्राईवर(cleaning workers):

  • उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में प्रशासनिक अधिकारी पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान समेत,
  • CM योगी के आदेश की भी धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।
  • उन्नाव जिले में करीब 150 से ज्यादा सफाईकर्मी अपने मूल काम से भटक चुके हैं।
  • जिसकी वजह हैं उन्नाव जिले में तैनात प्रशासनिक अधिकारी।
  • सफाईकर्मियों को अफसरों ने अपने घर के कामों को कराने लिए तैनात कर रखा है।
  • करीब 150 से ज्यादा सफाईकर्मी अफसरों के घर में रसोइये की भूमिका निभा रहे हैं तो,
  • कुछ को अधिकारियों में अपना अर्दली और ड्राइवर नियुक्त कर रखा है।

CDO, DDO, PD कार्यालयों पर कर रहे हैं चाकरी(cleaning workers):

  • उन्नाव में सफाईकर्मी अफसरों के हाथों की कठपुतली बन गए हैं।
  • जिसके बाद 150 से ज्यादा सफाईकर्मी अफसरों की निजी सेवा में लगे हुए हैं।
  • इन अफसरों में जिले के CDO, DDO, PD, DPRO के घरों और कार्यालयों में चाकरी कर रहे हैं।
  • इसके अलावा कुछ सफाई कर्मचारी मनरेगा के कामों में भी लगे हुए हैं।
  • जिसके लिए अफसरों की ओर से कुछ को मौखिक तो कुछ को लिखित आदेशों पर सम्बद्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें: कुलगाम : सेना की एक और बड़ी कामयाबी, लश्कर कमांडर जुनैद ढेर!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें