अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कॉल कनेक्शन में फंसे महाराष्ट्र के मंत्री Eknath Khadse खुद ही जाँच शुरू कर चुके हैं।मंत्री ने अपने करीबी MLC गुरुमुख जगवानी को जांच का जिम्मा सौंपा है और कहा है कि जगवानी उस पाकिस्तानी नंबर की जांच करेंगे, जिसे दाऊद के घर का बताया जा गया है।
गुरुमुख जगवानी से खडसे से कहा कि इस जाँच को आगे बढ़ाएं और जो भी चीजें सामने आ रही हैं उसकी रिपोर्ट बनायें। खडसे से जगवानी से कहा कि पता लगाइए कि जिस मोबाइल पर कराची के जिस नंबर से फोन आएं, वह दाऊद के घर का है या नहीं।
उधर भारतीय जांच एजेंसियां पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि टेलीफोन नंबर दाऊद की पत्नी मजहबी शेख के नाम से रजिस्टर्ड है।
पढ़ें: दाऊद के कॉल पर AAP ने दी चुनौती- खडसे अपनी कॉल डिटेल करें सार्वजनिक
इससे पहले मामला सामने आने पर मुंबई पुलिस ने खडसे को क्लीन चिट दे दी थी। यहां तक कि क्लीन चिट को आधार बनाकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडनवीस ने भी खडसे का बचाव किया था और कहा था कि खडसे पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।
पढ़े:
बता दें कि दाऊद के पाकिस्तानी पते पर डी-13, ब्लॉक-4, क्लिफटन, कराची का जिक्र उस डोजियर में भी है, जो NSA अजित डोभाल ने अपने पाकिस्तान को सौंपा था।