राष्ट्रीय जनता पार्टी (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार लगातार विवादों के कारण सुर्खियों में बना रहता है। ताजा मामला लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से जुड़ा हुआ है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द-
- भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने गलत तरीके से लाइसेंस हासिल करने को लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेज़ प्रताप यादव को एक नोटिस भेजा था।
- BPCL ने ये नोटिस 31 मई को भेजा था।
- भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने तेज प्रताप यादव से नोटिस का जवाब 15 दिन के अंदर माँगा था।
- लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा नोटिस का उचित जवाब नहीं दिया गया।
- इस कारण BPCL ने तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया।
- हालाँकि इस मामले में BPCL ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी देने से इनकार कर दिया है।
- बता दें कि दिसंबर 2011 में BPCL ने आवेदन के आधार पर तेज प्रताप यादव को पेट्रोल पंप आवंटित कर दिया था।
- लेकिन जिस ज़मीन पर पेट्रोल पंप आवंटित किया गया था वो ज़मीन विवाद में आ गई।
- इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के लिए पहली पसंद मोहन भागवत, दूसरी MS स्वामीनाथन-उद्धव
यह भी पढ़ें: कोचीन : मल्टीलेवल मेट्रो रेल का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें