ताज नगरी आगरा के एक छात्र को कॉलेज की शिकायत करना महंगा पड़ गया. शमसाबाद के एस.एस. कॉलेज का के छात्र को कॉलेज प्रबंधक ने छात्र को बुरी तरह की पिटाई की.
कॉलेज की शिकायत करने पर पीटा छात्र-
- शमसाबाद के एस.एस. कॉलेज के छात्र को शिकायत करना महंगा पड़ गया.
- छात्र ने कॉलेज के खिलाफ शिकायत की तो कॉलेज प्रबंधक ने छात्र को बुरी तरह से पिटाई की.
- फरियादी छात्र अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास अपनी फरियाद लेकर पंहुचा.
- मालूम हो कि छात्र अनुसूचित जाति जनजाति का है.
क्या है मामला-
- छात्र ने एस.एस. कॉलेज में एडमिशन लिया था.
- एडमिशन के दौरान छात्र ने फीस जमा कर दी थीलेकिन फिर भी उस छात्र से पैसे मांगे जा रहे थे.
- इस मामले में छात्र ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की.
- लेकिन छात्र को ऐसा करना भारी पड़ गया.
- कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर ने छात्र की जमकर पिटाई की.
- छात्र को कई जगह गंभीर चोटें भी आई है.
- अब छात्र अपनी शिकायत लेकर अनुसूचित जाति जनजाति आयोग पहुंचा है
- छात्र ने अपनी शिकायत अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास दी है.
#आगरा – कॉलेज की शिकायत करना एक छात्र को पड़ा महंगा, कॉलेज प्रबंधक ने छात्र को बुरी तरह की पिटाई! @Igzoneagra pic.twitter.com/s7xM8yOgfS
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 18, 2017
#आगरा – शमसाबाद के एस एस कॉलेज का मामला, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्य्क्ष के पास अपनी फरियाद लेकर पंहुचा छात्र! pic.twitter.com/qpUDHiQeyX
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 18, 2017
यह भी पढ़ें: RS यादव के नाम करोड़ों की बेनामी प्रॉपर्टी!
यह भी पढ़ें: लोहिया अस्पताल में लगेगी प्रदेश की दूसरी पीईटी सीटी स्कैन मशीन!