प्रधानमंत्री अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (modi lucknow visit) में शामिल होने के लिए 20 जून को ही लखनऊ आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भव्य स्वागत हेतु अपने संगठन कार्यकर्ताओं, पार्षदों आदि के साथ विभिन्न बैठकें कर उनके स्वागत की रूपरेखा तय कर ली है।
ये भी पढ़ें- योग दिवस के पूर्वाभ्यास पर सीएम योगी पहुंचे रामाबाई अंबेडकर पार्क!
कुछ यूं है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
- चूंकि प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह एयरपोर्ट अमौसी से हेलीकाप्टर द्वारा अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय जायेंगे।
- वहां के कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से राजभवन राज्यपाल आवास के लिये आएंगे।
- भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से राजभवन तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह पंक्तिबद्ध खड़े होकर पुष्प वर्षा कर एवं हाथों में भारतीय जनता पार्टी का झण्डा और ढोल नगाड़ों से राष्ट्र गौरव प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
- महानगर कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री एवं योग दिवस के प्रति काफी उत्साह है और सभी कार्यकर्ता, इस घड़ी को पर्व के रूप में मनाने के लिए उत्सुक हैं।
- कार्यकर्ता गर्व महसूस कर रहे हैं कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ (modi lucknow visit) में हैं, और पूरे विश्व की निगाहें 21 जून को लखनऊ पर रहेंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें