कुछ दशक पीछे मुड़कर देखें तो पुलिसकर्मी तो दूर लाल पगड़ी वाले को देखते ही लोग खौफ में हो जाते थे, लेकिन इस वक्त के हालात तो कुछ और ही बयां कर रहे हैं। जिस खाकी के रौब से बड़े-बड़े के पसीने छूट जाते थे, लेकिन आज वही खाकी वाले ही अपराधियों व प्रदर्शन के बीच पीटे (attacks on UP Police) जा रहे हैं।
- सवाल है कि जब पुलिसकर्मियों पर ही जानलेवा हमला होता रहेगा तो वह अवाम की सुरक्षा कैसे करेंगे?
- किसी की जान ले ली जा रही है तो किसी को अधमरा कर उनकी हौसला पस्त किये जा रहे हैं।
- लिहाजा आये दिन हो रहे हमले से पुलिस की वर्दी लहूलुहान हो रही है।
- इसे रोकने के पुलिस अधिकारी भले ही दावे ठोंक रहे हो, लेकिन कड़वा सच यही है कि हमलावरों के आगे इनकी एक भी नहीं चल पा रही है।
- फिलहाल इसी तरह पुलिस पिटती रही तो कानून-व्यवस्था संभाल पाना बेहद कठिन है।
ये भी पढ़ें- आखिर कब तक बदमाशों-प्रदर्शनकारियों की भेंट चढ़ती रहेगी खाकी!
कानपुर में दरोगा को किया अधमरा
- शनिवार को कानपुर जिले के बर्रा के न्यू जागृति अस्पताल के आइसीयू में किशोरी से दुष्कर्म मामले में पुलिस की लापरवाही से नाराज परिवारीजनों ने अपने समर्थकों के साथ एकत्र होकर बर्रा बाईपास पर जाम लगाकर जमकर हंगामा कर एक ट्रक चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी।
- मौके पर मौजूद पहुंचे एसओ बर्रा प्रदीप कुमार ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी भांजना शुरू किया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पथराव शुरू कर दिया।
- मौके पर पहुंचे फजलगंज थाने में तैनात दरोगा लाखन सिंह को भीड़ ने अपने घेरे में ले लिया और उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
- यही नहीं दरोगा को बचाने के कई पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये।
- यह तो शनिवार को कानपुर जिले में हुए हमले का मामला है, इससे पहले भी कई पुलिसकर्मी मारे गये और उन पर जानलेवा हमला हो चुका है।
ये भी पढ़ें- गायत्री ने रेप की जमानत के लिए जजों-वकीलों को दी थी 10 करोड़ की रिश्वत!
ये रहे खौफनाक मंजर
- 15 जून 2012 को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस में 15-20 अज्ञात लोगों ने सिपाही राम निरंजन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- 3 मार्च 2013 को प्रतापगढ़ जिले के बलीपुर में सीओ कुंडा जि़याउल हक की हत्या।
- 3 मार्च 2013 को यूपी के बरेली जिले में बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला किया, जिसमें सिपाही प्रदीप कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी।
- 17 मई 2013 को चित्रकूट में बदमाशों ने दिल्ली के दरोगा की गोली मारकर हत्या कर दी।
- 28 मई 2013 को आगरा में दबिश देने गये सिपाही सतीश की हत्या।
ये भी पढ़ें- योग दिवस के पूर्वाभ्यास पर सीएम योगी पहुंचे रामाबाई अंबेडकर पार्क!
- 05 जून 2013 को सहारनपुर जिले में बदमाशों को पकडऩे के प्रयास में सिपाही राहुल की हत्या।
- 14 जून 2013 को इलाहाबाद जिले में लुटेरों का पीछा कर रहे बारा एसओ आरपी द्घिवेदी की बदमाशों ने की हत्या।
- 21 जुलाई 2013 को बागपत जिले के बड़ोत चौकी में धावा बोलकर सिपाही विक्रम की हत्या।
- 01 अगस्त 2013 को फिरोजाबाद जिले में आगरा-कानुपर हाईवे पर बदमाशों को पकडऩे गये सिपाही रमाकांत की गोली मारकर हत्या।
- 07 अगस्त 2013 को हापुड़ में शराब माफिया को पकडऩे गये सीओ और उनकी टीम के सात पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला।
- 03 सितंबर 2013 को गाजियाबाद जिले में एसपी सिटी के यहां तैनात सिपाही कृष्णपाल की बडा़ेत में गोली मारकर हत्या।
- 08 सितंबर 2013 को बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र से सिपाही कमल सिंह का शव रेलवे लाइन से बरामद।
ये भी पढ़ें- भाजपा ने की प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी!
- 09 सितंबर 2013 को बरेली जिले में दबिश देने गई पुलिस टीम के सिपाही अनिरूद्घ की हत्या।
- 10 सितंबर 2013 को लखीमपुर खीरी कचहरी में सिपाही प्रताप सिंह की हत्या।
- 23 नवंबर 2013 को वाराणसी जिले में डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की गोली मारकर हत्या।
16 जून 2014 को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ थानाक्षेत्र में सिपाही प्रताप सिंह और गिरिराज किशोर गुर्जर को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला था। - 20 नवंबर 2015 को यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बदमाशों ने इंस्पेक्टर अनिल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
- 25 नवम्बर 2015 को गाजियाबाद जिले में बंथला चौकी में पानी लेने के लिए घुसे नशे में धुत बदमाशों ने मैनपुरी जिले में रहने वाले सिपाही सुदेश को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया।
- 25 नवम्बर 2015 लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बेखौफ बदमाशों ने खुली चुनौती देते हुए सरेराह सिपाही प्रमोद कुमार को गोली मारकर उसकी सरकारी पिस्टल लूट ली।
- 2 अप्रैल 2016 को बिजनौर जिले में दो बदमाशों ने नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के डिप्टी एसपी तंजील अहमद (45) और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
- 2 जून 2016 को यूपी के मथुरा स्थित जवाहर बाग में कब्जा हटवाने गई पुलिस के ऊपर गोलाबारी, बमबारी और गोलियां दागीं गईं। इस घटना में एसपी सिटी मथुरा मुकुल द्विवेदी शहीद हो गए।
- 2 जून 2016 को यूपी के मथुरा स्थित जवाहर बाग में मथुरा में अतिक्रमण खाली कराने के दौरान उपद्रवियों के हमले में थानाध्यक्ष फरह संतोष कुमार शहीद हो गए थे।
- 22 जून 2016 को फैजाबाद के इनायत नगर क्षेत्र में सिपाही सत्य प्रकाश को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- 23 जून 2016 को यूपी के बदायूं जिले में बदमाशों ने गस्त के दौरान दरोगा सर्वेश यादव और सिपाही प्रमोद वर्मा पर फायरिंग कर दी थी इसमें दरोगा शहीद हो गया।
- 23 जून 2016 को यूपी के हापुड़ शहर कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस उपनिरीक्षक सुखबीर सिंह (57) की गोली मारकर हत्या कर दी।
- 17 जून 2017 को कानपुर जिले में दरोगा लाखन सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- सीबीआई करेगी गोमती रिवर फ्रंट में हुई अनियमितताओं की जांच!