राजधानी के विकासनगर इलाके में रहने वाली विवाहिता ने अपने सास-ससुर और पति पर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में महिला ने घर के बाहर (protest outside) बैठकर प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें- तो क्या कुर्सी बचाने के लिए SSP ने जारी करवाई ऑडियो क्लिप!

क्या है पूरा मामला

  • पीड़िता शीला नेगी के मुताबिक, उसकी शादी 3 फरवरी 2014 को उसके पति रिलायंस जियो इंफोकॉम में काम करते हैं।
  • उनकी तैनाती मेरठ में है।
  • आरोप है कि कोर्ट से एक शपथ पत्र पर लिखवा दिया कि उन्होंने अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया है।

ये भी पढ़ें- LDA भेजा स्पीडपोस्ट, डाक विभाग ने पहुंचा दिया हरिद्वार!

  • अब इसके बाद उसकी दूसरी शादी करना चाहते हैं।
  • महिला का आरोप है कि उसके पति के दूसरी युवती से अवैध संबंध हैं।
  • पति त्यौहार पर घर आता जाता है लेकिन बहू घर में ना रह सके इसलिए ये सब नाटक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- LDA भेजा स्पीडपोस्ट, डाक विभाग ने पहुंचा दिया हरिद्वार!

  • पीड़िता का आरोप है कि उसने 10 लाख रुपये अपनी ससुराल वालों को दिए।
  • उसके गहने भी घर में रखे हैं जिन्हें ससुरालवाले डकारना चाहते हैं। पीड़िता का कहना है कि सूचना के बाद पुलिस आई थी।
  • घर का दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई घर से नहीं निकला।

ये भी पढ़ें- सीबीआई कोर्ट में अधिकारी ने काटी हाथ की नसें, हड़कंप!

  • पीड़िता का कहना है कि अगर उसे घर में रहने नहीं दिया गया तो वह घर के बाहर आत्महत्या कर लेगी।
  • इसकी पूरी जिम्मेदारी सास-ससुर, पति और ननद की होगी।
  • पीड़िता ने बताया वह चार दिनों से भूखी है उसे पड़ोसी पानी देकर गए हैं।
  • अब (protest outside) वह बहुत परेशान हो चुकी है आत्महत्या करने के अलावा उसके पास कुछ नहीं बचा है।

ये भी पढ़ें- योग दिवस पर पीएम का आगमन, यूं रहेगा ट्रैफिक डायवजर्न!

https://youtu.be/Z6vm-lx3q10

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें