इंडियन प्रीमियर लीग में आज गुजरात लायंस का मुकाबला सनरायजर्स हैदराबाद की टीम से। जिसका सीधा प्रसारण रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम से किया जायेगा। IPL Qualifier
किसकी स्थिति मजबूत:
इंडियन प्रीमियर लीग में आज गुजरात की टीम का मुकाबला हैदराबाद की टीम से होगा। आंकड़ों की बात करें तो सनरायजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। कई सालों से लगातार औसत प्रदर्शन के बाद डेविड वार्नर की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनायीं है। वहीँ दूसरी ओर गुजरात लायंस की टीम ने भी इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालाँकि उन्हें अपने पहले प्लेऑफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीँ हैदराबाद की टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है।
जो जीता फाइनल उसका:
आईपीएल में आज गुजरात और हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी, जो जीतेगा वो बैंगलोर की टीम के साथ फाइनल की खिताबी जंग का हिस्सा बनेगा। गुजरात की टीम को अपने पहले प्लेऑफ मैच में बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीँ दूसरी ओर जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैदराबाद की टीम ने अपने प्लेऑफ के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था।
आंकड़ें और टीम की मौजूदा मौजूदा फॉर्म देखकर कहा जा सकता है कि हैदराबाद की टीम इस मैच को जीत सकती है।