पीएम मोदी लखनऊ दौरे पर CDRI के नए भवनों का उद्घाटन करने के बाद AKTU पहुंचे. पीएम मोदी के साथ उनका काफिला AKTU (pm narendra modi) पहुंचा है. यहाँ सीएम योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन के बाद पीएम ने बोलना प्रारम्भ किया.

सीएम योगी का कार्य सराहनीय है:

  • योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उठाये गए कदम सराहनीय हैं.
  • उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सीएम योगी का प्रयास सराहनीय है.
  • आज AKTU में आने का अवसर मिला.
  • महान वैज्ञानिक होने के साथ एक सफल राष्ट्रपति भी रहे डॉक्टर अब्दुल कलाम.
  • पूरा जीवन उन्होंने लैब में व्यतीत किया.
  • किस प्रकार से अथक प्रयास किये जाते हैं, ये उनसे सीखने को मिलता है.
  • आज मानव के सामने आधुनिक जीवन में साथ  चलने की चुनौती है.
  • एक दवाई बनाने में कितना वक्त लगता है और वहीँ एक नई बीमारी जन्म लेती है.

हमें बीमारियों को हराना है:

  • हमें बिमारियों पर विजय पाना है.
  • समय पर दवाई कैसे उपलब्ध हो, ये हमें करके दिखाना है.
  • इस टेक्निकल यूनिवर्सिटी के भवन का लोकार्पण का अवसर मिला है.
  • डॉक्टर अब्दुल कलाम के नाम के साथ इस यूनिवर्सिटी का नाम जुड़ा है.
  • इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है.
  • युवाओं से मेरी अपेक्षा है कि प्रभावी कदम उठाते हुए नयी तकनीक को साथ लेकर चलें.
  • science is universal but technology must be local.
  • आरोग्य के क्षेत्र में कई चुनौतियाँ हैं.
  • अगर हाथ में हुनर में और टेक्नोलॉजी साथ हो मेरे देश का नौजवान विश्व को मार्ग दिखायेगा.
  • लेकिन उस टेक्नोलॉजी के सहारे उतनी प्रगति कर सकते हैं.
  • इसलिए टेक्नोलॉजी को दूर से देखना होता है समझना होता है.
  • हमारे देश के जवानों में वो सामर्थ्य है कि वो ये काम कर सकते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें