आज तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) है. भारत समेत दुनिया के 150 देशों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. यूपी की राजधानी लखनऊ में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान 50 हजार लोगों के एक साथ योग करने का इंतजाम किया गया था. लेकिन योग दिवस के दिन सुबह से हो रही बारिश ने कार्यक्रम में प्रभावित किया.
[ultimate_gallery id=”83550″]
बारिश में मैट से खुद को ढककर बैठे रहे स्कूली बच्चे:
रमाबाई मैदान में बारिश के बावजूद लोगों में योग को लेकर उत्साह देखते ही बनता था. सुबह से आये सभी लोग बारिश के बावजूद योग करने में व्यस्त दिखाई दिए.
- वहीं बच्चों में ख़ासा उस्ताह देखने को मिला.
- बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर योग में हिस्सा लिया.
- वहीँ पीएम मोदी के प्रति बच्चों में दीवानगी देखते ही बनती थी.
- बच्चे उनके साथ योग कर प्रसन्न थे.
- पीएम से हाथ मिलाने के लिए बच्चों में उत्सुकता देखी जा रही थी. वहीँ पीएम ने भी बच्चों के बीच कुछ वक्त गुजार उन्हें प्रसन्न होने का अवसर दिया.
- प्रधानमंत्री मोदी ने योग को महत्वपूर्ण बताया.
- पीएम ने कहा कि योग जीवन के लिए जरुरी है.
- उन्होंने सभी लोगों को अभिनन्दन किया.
- पीएम ने कहा कि योग दिवस को सफल बनाने के लिए आप सभी का योगदान अहम रहा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें