आज तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के कोने-कोने में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये गए. इस दौरान मुख्य कार्यक्रम लखनऊ के रमाबाई मैदान में आयोजित किया गया. यहाँ करीब 50 से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग किया. पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे. वहीँ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से योग दिवस के दिन साइकिल चलाने की अपील की थी.
#संभल: @samajwadiparty के पूर्व मंत्री गुडडू यादव ने योग दिवस पर निकाली साइकिल यात्रा! pic.twitter.com/atIgGd2Wnp
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 21, 2017
पूर्व मंत्री गुड्डू यादव ने चलाई साइकिल:
- अखिलेश यादव के निर्देश का पालन करते हुए सपाइयों ने आज साइकिल चलाया.
- सम्भल में योग दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ता साइकिल लेकर निकले थे.
- साइकिल यात्रा के साथ समाजवादी पार्टी ने योग दिवस पर अपनी यात्रा संपन्न की.
- अखिलेश यादव ने योग दिवस को लेकर निर्देश दिया था कि सभी कार्यकर्त्ता साइकिल चलाएं.
- सुविधा के मुताबिक उन्होंने सभी को योग करने की सलाह भी दी थी.
- सम्भल में गुड्डू यादव के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाली थी.
- सूबे के कई जिलों में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाया.
- उन्होंने अखिलेश यादव के निर्देशों का पालन करते हुए साइकिल चलाया.
बता दें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. दुनिया के 150 देशों में आज योग किया गया.