गुरुवार को सरकार ने IAS राजीव कुमार (chief secretary) को UP के मुख्य सचिव के पद पर तैनात कर दिया. इससे पहले इस पद पर आईएस राहुल भटनागर की नियुक्ति थी. IAS राजीव कुमार इससे पहले जहाजरानी मंत्रालय में सचिव आईएएस के पद पर तैनात थे .जहाँ से उनको हटाकर अब UP का मुख्य सचिव बना दिया गया है.केंद्र सरकार ने UP कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी राजीव कुमार को समय से पहले ही UP वापसी की मंजूरी दे दी थी. अब उन्होंने इस पद को ग्रहण भी कर लिया है .
जहाजरानी मंत्रालय में सचिव के पद पर थे तैनात
- योगी आदित्यनाथ की सरकार में 1981 बैच के आईएएस राजीव कुमार को मुख्य पद दिया गया है.
- IAS ऑफिसर राजीव कुमार (chief secretary) को UP का मुख्य सचिव बना दिया गया है.
- हालाकि उनके नाम की चर्चा काफी पहले से ही थी .
- वर्तमान में राजीव कुमार केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जहाजरानी मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात हैं.
- IAS राजीव कुमार की छवि एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के तौर पर रही है.
- ऐसे में इस पद पर तैनाती के बाद उनका निर्णय अच्छा ही होगा ऐसा माना जा रहा है.
इससे पहले आईएएस राहुल भटनागर इस पद पर तैनात थे
- सपा सरकार में इनकी नियुक्ति मुख्य सचिव के पद पर दीपक सिंघल को हटाकर की गयी थी.
- बताया जाता है की उन्हें केंद्र सरकार ने समय से पहले UP वापसी की मंजूरी दे दी है.
- ऐसा कहा जाता है की 1981 बैच के IAS राजीव कुमार प्रधानमंत्री मोदी के भी काफी करीब है.
- साथ हे ये भी चर्चा है की IAS राजीव उनके चहेते अफसरों में से हैं.
- UP के मुख्य सचिव के पद पर तैनाती के लिए IAS राजीव कुमार का नाम लिया जा रहा था.
- कुछ और IAS भी इस लाइन में थे लेकिन प्राथमिकता तब भी IAS राजीव कुमार को हे मिल रही थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें