डिप्टी सीएम केशव मौर्या (keshav prasad maurya) ने मीरा कुमार को कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर बयान दिया है.
रामनाथ कोविंद ही होंगे राष्ट्रपति:
- केशव मौर्य ने कहा कि विपक्ष ने मीरा कुमार को उतार कर सिर्फ औपचारिकता निभाई है.
- रामनाथ कोविन्द जी राष्ट्रपति होंगे ये तय है.
- इसके पूर्व कल केशव प्रसाद मौर्य ने रामनाथ कोविंद के नामांकन में शामिल होने की जानकारी दी थी.
- उन्होंने कहा था कि वो सीएम के साथ दिल्ली जायेंगे.
- रामनाथ कोविंद के नामांकन में शामिल होने केशव मौर्या दिल्ली पहुंचे हैं.
- बीजेपी ने रामनाथ कोविंद का नाम सुझाया था.
- एनडीए ने घटक दलों ने इसपर सहमति जताई थी.
- वहीं कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों के साथ बैठक कर मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया था.
कोविंद के उम्मीदवार बनने पर सीएम ने जताई थी ख़ुशी:
- सीएम ने कहा था कि हम सब के लिए प्रसन्नता का विषय है कि पीएम और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये फैसला लिया.
- NDA ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति के लिए अपना प्रत्याशी बनाया.
- कोविंद को प्रत्याशी बना एक दलित ग़रीब परिवार के व्यक्ति को सर्वोच्च स्थान पर बैठाने का काम किया.
- उन्होंने कहा कि यूपी की जनता की तरफ़ से प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद देता हूँ.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें