देश के अगले राष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल अपने समीकरण बना रहे हैं. मुलायम सिंह यादव ने रामनाथ कोविंद का समर्थन करने की बात कही थी. लेकिन शिवपाल यादव (shivpal yadav) का भी राष्ट्रपति पद को लेकर बयान आया है.
राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर शिवपाल यादव का बयान:
- सपा नेता ने कानपुर में रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत की थी.
- बासमंडी में आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी.
- शिवपाल यादवने कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में जो नेता जी फैसला लेंगे वहीँ हम मानेंगे.
- उन्होंने कहा कि समाजवादी मोर्चा का काम शुरु कर दिया गया है.
- ईद के बाद पूरे प्रदेश में दौरा करके समाजवादी पार्टी से उपेक्षित किए गए पुराने कार्यकर्ताओं को जोडा जाएगा.
- सही समय पर मोर्चे का गठन कर देगें.
- सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने पर शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होने प्रदेश सरकार को छह महीने की मोहलत दी है.
- छह महीने का कार्यकाल पूरा होने तक सरकार के विरोध में कुछ नही बोलेंगे.
- लेकिन जहां भी अन्याय होगा वहां लोगों को इन्साफ दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
- उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कमजोर हुई है. इसलिए वह मोर्चा का गठऩ कर रहे हैं.
- जितने उपेक्षित लोग हैं मोर्चे में इक्कठा कर बडी ताकत बन कर लडाई लडेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें