जुम्मा-तुल-विदा के अवसर पर आज शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे से शिया समुदाय द्वारा आसिफी इमामबाड़ा में जबकि 13:00 बजे से सुन्नी समुदाय द्वारा टीले वाली मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज अदा की जायेगी. इस अवसर पर आज मजलिसे ओलमाए हिंद यौम-ए-कुद्स डे मनायेगा.
अलविदा नमाज के बाद होगा प्रदर्शन-
- देश भर में आज अकीदत के साथ जुम्मा-तुल-विदा (अलविदा जुमा) की नमाज अदा की जाएगी.
- मुस्लिम समाज के शिया और सुन्नी समुदायों के लोग आज नमाज़ को अदा करेंगे.
- इस दौरान मुसलमानों के पहले किब्ला बैतुल मुकद्दस की सुरक्षा व उसकी वापसी की मांग को लेकर शिया समुदाय की ओर से शुक्रवार यौम-ए-कुद्स डे मनाया जाएगा.
- शुक्रवार यौम-ए-कुद्स डे मानते हुए मजलिसे ओलमाए हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद के नेतृत्व में शिया समुदाय द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा.
- मजलिस उलमा-ए-हिंद के महासचिव व इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद के नेतृत्व में होने वाले इस प्रदर्शन में कई उलमा शामिल होंगे.
- ये प्रदर्शन आज अलविदा जुमा की नमाज के बाद शुरू किया जायेगा.
- बता दें कि ये प्रदर्शन इजराइल, सऊदी अरब और अमेरिका के खिलाफ़ किया जायेगा.
- इस दौरान सऊदी शाह सलमान की तस्वीर जलाकर विरोध जताया जायेगा.
- बता दें कि इस दौरान अमेरिका और इजराइल के झंडे जलाने का भी ऐलान किया गया है.
- इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ रूमी गेट तक जुलूस निकाला जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें