बरेली : स्मार्ट सिटी बनने की प्रतीक्षा कर रहे इलाहाबाद वासियों की आस अब पूरी होने जा रही है.पहले कि दो चरणों की प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद आख़िरकार नगर निगम ने नए सिरे से स्मार्ट सिटी का प्लान तैयार कर लिया है. स्मार्ट सिटी में इलाहाबाद का चयन किया जा चुका है. इस पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने खुशी जाहिर की है.
दो बार पहले भी हो चुके थे असफल प्रयास
- प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी.
- इस समय प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी अमेरिका गए थे.
- जहाँ सहयोग से विशाखापट्टनम, अजमेर के साथ इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की .
- घोषणा बाद यूनाइटेड स्टेट ट्रेड डेवलपमेंट एजेंसी के प्रतिनिधियों ने यहाँ कई बार दौरा भी किया था.
- लेकिन,अब स्मार्ट सिटी बनने की प्रतीक्षा कर रहे इलाहाबादवासियों की आस पूरी होने जा रही है.
- इस बार प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी विभाग को पहले ही दे दी गयी थी.
- वाराणसी और दिल्ली दोनों ही शहर स्मार्ट सिटी का हिस्सा बन चुके है.
- जबकि इससे पहले इलाहाबाद से दो बार स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजा गया था.
- लेकिन वह इस स्तर का ही नहीं था कि योजना में शामिल हो सके.
- ये ही वजह थी कि अब तक इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी नहीं बनाया जा सका था.
- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद के स्मार्ट सिटी में चयन से बहुत खुश हैं.
- उन्होंने इस खुशी का जाहिर भी किया.
- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि वो यूपी को उत्तम प्रदेश बनायेगे.
- स्मार्ट सिटी में इलाहाबाद का चयन होने के बाद अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है.
- आपको बात दें कि नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद से विधायक है.
- वही उनकी पत्नी इलाहाबाद में ही मेयर के पद पर हैं.
- हालाकि मोदी ने कुंभ नगरी को स्मार्ट सिटी बनाने का मन पहले से बना रखा था .
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें