राजधानी के माल इलाके के भवानीपुर गांव में बाग की रखवाली करने गई गर्भवती महिला (Pregnant woman) को दबंगों ने लाठी-डंडे व लात-घूसों से जमकर मारा-पीटा।
- पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पर पहुंची और लिखित तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने तहरीर बदलने को लेकर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया।
- घायल महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए माल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
- यहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया।
- फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- रेस्क्यू वैन का आज मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुभारम्भ!
क्या है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, माल के भवानीपुर गांव निवासी ममता पत्नी डब्ल्यू घर से बाग की रखवाली करने गयी थी।
- जहां पर पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही जवाहर सरला कमलेश छोटकी ने गर्भवती महिला को अकेला देख लाठी डंडे व लात-घूंसों से जमकर पीटा।
ये भी पढ़ें- रीता बहुगुणा जोशी: महिला हेल्पलाइन ‘181’ शुरू!
- ममता के शोर मचाने पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और महिला को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया।
- परिजन पीड़िता को लेकर थाने पर पहुंचे और दबंगों के विरुद लिखित शिकायत की।
- लेकिन माल पुलिस तहरीर बदलवाने को लेकर दबाव बनाती रही।
- बाद में घायल ममता को माल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा।
- जहां से डॉक्टरों ने उसे बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया है।
- पीडि़ता (Pregnant woman) व परिजन तहरीर न बदलने की बात कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज में PAC जवानों पर कातिलाना हमला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें