देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस को शुरू हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं। गतिमान को आगरा कैंट से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी तय करने में सिर्फ 100 मिनट का समय लगता है। अब रेल मंत्रालय की योजना है एक कदम आगे बढ़ने की। फिलहाल देश की सबसे तेज ट्रेन का खिताब गतिमान एक्सप्रेस के पास है। लेकिन हो सकता है कि टैल्गो ट्रेन जल्द ही यह खिताब उससे छीन ले।
शुक्रवार से देश की पटरियों पर ‘टैल्गो ट्रेन’ का ट्रायल शुरू हो चुका है। अगर टैल्गो ट्रेन के सभी ट्रायल सफलता पूर्वक हो जाते हैं, तो यह ट्रेन देश की सबसे तेज ट्रेन होगी। बाहरी देशों की पटरियों पर टैल्गो की रफ्तार गतिमान एक्सप्रेस से कहीं ज्यादा है। लेकिन सवाल यह है कि क्या भारतीय पटरियों पर भी टैल्गो ट्रेन, गतिमान एक्सप्रेस की रफ्तार को मात दे रही है?