लखनऊ छावनी स्थित (army felicitates) मुख्यालय मध्य यूपी सब एरिया में आयोजित एक सम्मान समारोह में मध्य यूपी सब एरिया के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल विनोद शर्मा ने आर्ट आॅफ लिविंग के 26 योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया।
26 योग प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित
- इन योग प्रशिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में पिछली 21 जून 2017 को रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर आयोजित होनेवाले तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए सेना के 1000 सैन्यकर्मियों को योग प्रशिक्षण दिया था।
- सैन्यकर्मियों को 15 दिनों तक आर्ट आॅफ लिविंग के 26 योग प्रशिक्षकों को द्वारा लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के प्लेटिनम ग्राउन्ड एवं 11वीं गोरखा राईफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर में योगाभ्यास कराया गया था।
- अपने संबोधन में मेजर जनरल विनोद शर्मा ने आर्ट आॅफ लिविंग के प्रशिक्षकों द्वारा पूरी तत्परता के साथ सैन्यकर्मियों को योग प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढ़ें- युवती का अपहरण कर चलती ऑटो से फेंका, मौत!
ये भी पढ़ें- नगराम में युवक की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार!
चोटिल होने के बाद भी लिया प्रशिक्षण
- इस अवसर पर सम्मानित योग प्रशिक्षक सृष्टि त्रिपाठी ने कहा कि 1000 सैन्यकर्मियों को योग प्रशिक्षण देने के लिए आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा किये गये चयन को एक गौरवशाली क्षण मानती हैं।
- इस अवसर पर योग प्रशिक्षक गरिमा जोशी ने भारतीय सेना को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस सम्मान को आजीवन अनुुभव का एक हिस्सा मानते हुए कहा कि योग प्रशिक्षु सैन्यकर्मियों ने उनके मनोबल को भी बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान दिया।
- उन्होंने कहा कि एक दुर्घटना के दौरान घुटने की चोटिल के वावजूद मैंने पूरे उत्साह से सैन्यकर्मियों को योग प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया।
- इस अवसर (army felicitates) पर कर्नल वार्ष्णेय तथा ले0 कर्नल नासिर नईम सहित मुख्यालय मध्य यूपी सब एरिया के वरिष्ठ सैन्यधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- 26 जून से यूपी के 74 बस अड्डों पर फ्री वाई-फाई!
ये भी पढ़ें- कन्या भ्रूण हत्या की सूचना वाले ‘मुखबिर’ को 2 लाख!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें