पिछले साल की तरह ही इस साल भी प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ काशी नगरी वाराणसी में भव्य जगन्नाथ यात्रा निकाली गई. जिसमें भगवान् जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बड़े भैया बलभद्र के साथ भक्तों के कन्धों पर सवार हो कर निकले. ये यात्रा वारानी के अस्सीघाट स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर से निकाली गई.
15 दिनों के बाद खुले भगवान जगन्नाथ मंदिर के कपाट-
- देश बार में आज भगवान् जगन्नाथ की यात्रा निकाली जा रही है
- इस अवसर पर काशी नगरी वाराणसी में भी तीन दिवसीय यात्रा निकाली जा रही है.
- इस यात्रा के में भक्तों ने ढोल मंजीरा के साथ भगवान् जगन्नाथ की डोली निकाली.
- यात्रा के दौरान भगवान् जगन्नाथ के साथ बहन सुभद्रा और बड़े भैया बलभद्र को भक्तों ने डोली में बैठा कर अपने कन्धों पर उठाया.
- ये डोली वाराणसी के अस्सीघाट मंदिर से निकाली गई.
- यात्रा के दौरान भक्त हाथी घोडा पालकी, जय कनहैया लाल की का उद्घोष करते रहे.
- जिसके लिए आज 15 दिन बाद भगवान जगन्नाथ मंदिर के कपाट खोले गए.
- इस यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ शामिल हुई.
- इस दौरान भगवान् जगन्नाथ की यात्रा के चलते वाराणसी में आज कई मार्गों का रूट डाईवर्जन किया गया.
ये भी पढ़ें :नगर निगम गृहकर पोर्टल का आज करेगा शुभारंभ!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें