राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर (GRP recovered) रविवार को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कलयुगी मां ने अपनी तीन मासूम बेटियों और एक दो साल के बेटे को स्टेशन पर बेसहारा छोड़ कर फरार हो गई।
- इधर-उधर भटक रहे बच्चों पर जीआरपी चारबाग की नजर पड़ी तो इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी।
- मामले की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मासूमों से उनकी मॉं के बारे में पूछताछ की।
- फिलहाल बच्चों की उम्र कम होने के चलते जीआरपी ने मासूमों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है।
ये भी पढ़ें- अपराधों से थर्रा रही राजधानी, लेकिन पुलिस ने 58 दिन में दर्ज की केवल एक सेंधमारी!
प्लेटफार्म नम्बर दो पर मिले मासूम
- प्रभारी निरीक्षक चारबाग सुशील सिंह ने बताया कि, चार मासूम बच्चों को प्लेटफार्म नम्बर दो रेलवे स्टेशन चारबाग से लावरिस अवस्था में बरामद किया।
- बरामद नौ वर्षीय बच्ची ने बताया कि, उनकी मॉं उन्हें बीते शनिवार रात को मुम्बई से लेकर लखनऊ आई और शौचालय जाने की बात कहकर चली गई।
- लेकिन वह वापस लौट कर अबतक नहीं आई।
- उनके वापस न आने पर स्टेशन पर चारो-तरफ उनकी खोज की, लेकिन मॉं का कुछ पता नहीं चल सका।
ये भी पढ़ें- चारबाग रेलवे स्टेशन से सेना का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार!
- बच्ची ने बताया कि, उसके साथ पांच वर्ष, तीन वर्ष की बहन और एक दो वर्ष का भाई था।
- जिन्हें मॉं अकेला छोड़कर कही चली गई।
- जीआरपी की पूछताछ में मासूमों ने बस्ती जिले के सोनहा थाना के पंचमोहनी गॉंव निवासीगण बताया है।
- जबकि जीआरपी ने लावारिश बच्चों को बरामद कर चाइल्ड लाइन संस्था के सुपुर्द कर दिया। वहीं जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि, बच्चों के बताए पते पर उनके मॉं-बाप से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- इटौंजा में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 15 घायल!
- साथ ही बच्चों द्धारा दिए मोबाइल नम्बर पर भी सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
- जीआरपी का कहना है कि, मॉं-बाप के मिलने पर उनसे पूछताछ की जायेगी कि, आखिर अपने मासूम बच्चों को छोड़ने के पीछे क्या मकसद था या बच्चे उनके गलती से छूट गए हैं।
- वहीं दूसरी ओर मॉं से दूर होने पर मासूमों का रो-रो कर बुरा हाल था।
- लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें बिस्कुट और टॉफी देकर शांत कराया।
- उधर जीआरपी पिछले दो दिनों का प्लेटफार्म का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिसे (GRP recovered) बच्चों की मॉं का पता चल सके।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें