भले ही लखनऊ पुलिस खुद सुविधाओं से लैस और हाईटेक बता रही हो लेकिन पुलिस की पूरी मशीनरी अब मशीनों के अधीन हो गई है। इसी के चलते (lucknow crime) राजधानी ही नहीं पूरी यूपी में अपराध तेजी के साथ बढ़ रहा है। बता दें कि पहले की पुलिसिंग ऐसी थी कि क्षेत्र के लोगों से बेहतर संबंध होने के चलते हर छोटा मोटा अपराध मुखबिरों के सहारे पुलिस को मिल जाता था। लेकिन तेजी से बढ़ रही तकनीक के बाद पुलिस सीसीटीवी और सर्विलांस के सहारे आ गई है। इसके चलते अब तीव्र गति से अपराध बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें- 24 घंटे के भीतर फिर होने से बचा IIM रोड जैसा कांड!
सीसीटीवी कैमरे पड़े ख़राब
- राजधानी में तत्कालीन एसएसपी यशश्वी यादव ने शहर भर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए।
- उन्होंने दावा किया था कि लखनऊ की प्रमुख जगहों में करीब 5000 कैमरे लगाये गए।
- लेकिन कैमरे लगे होने के बावजूद कई बड़ी घटनाएं होती रहीं और इन कैमरों की आंख धुंधली होने के चलते बदमाश घटनाओं को अंजाम देते चले गए।
- इसकी बानगी के लिए कई घटनाएं सबूत के लिए काफी हैं।
- कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे महज दिखावे के लिए लगे हैं।
- कुछ जगहों पर तो कमरे हैं ही नहीं वहां सिर्फ पुलिस के लोगो के साथ लिखा ही मिलेगा कि ‘आप कैमरे की नजर’ में हैं।
- रविवार को परिवर्तन चौक पर अराजकतत्व भगवान बुद्ध की प्रतिमा की उंगली तोड़कर चले गए। यहां काफी ऊंचाई पर लगे कैमरे केवल शो पीस बनकर रह गए।
- इन कैमरों की रिकार्डिंग कहां होती है इसके बारे में स्थानीय पुलिस को भी जानकारी नहीं है।
- कुछ जगह क्वालिटी खराब होने के चलते अपराधियों की तस्वीरें साफ नहीं आ पाती हैं इससे वह बच निकलते हैं।
ये भी पढ़ें- अपराधों से थर्रा रही राजधानी, लेकिन पुलिस ने 58 दिन में दर्ज की केवल एक सेंधमारी!
सीसीटीवी खराब होने से किया पुलिस को निराश
- 31 अगस्त 2014 को निगोहा इलाके में पिकप सवार नकाबपोश छह बदमाशों ने लखनऊ से रायबरेली जा रहे पान-मसाला लदे डीसीएम को लूटा।
- 15 जुलाई 2014 को मोहनलालगंज क्षेत्र में असलहों से लैस मारूति वैन सवार चार बदमाशों ने गिट्टी लादकर जा रहे ट्रक चालक-खलासी को बंधक बनाकर 50 हजार रूपए लूटा।
- 30 अक्तूबर 2014 को चौक स्थित लाजपतनगर निवासी क्राकरी व्यवसायी अमित दुलानी और उसके नौकर दशरथ को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
- 9 दिसंबर 2014 को राजभवन के सामने एक कंसेशन कंपनी के मुनीम से 19 लाख रुपए लूट हुई।
- 3 जनवरी 2015 को कृष्णानगर में ऑटो चालक दिलीप कुमार पांडेय की 180 रुपए भाड़े को लेकर पांच लोगों ने हत्या कर दी।
- 17 जनवरी 2015 को बर्लिंगटन चौराहे से दिनदहाड़े टप्पेबाज एक करोड़ 33 लाख रुपए से भरा बैग लेकर पैदल ही चंपत हो गए।
- 1 फरवरी 2015 को बहुचर्चित गौरी हत्याकांड में आरोपी का चेहरा और गाड़ी नंबर बेहद घटिया क्वालिटी के फुटेज के कारण पुलिस को बहुत मुश्किल से मिला।
- 27 फरवरी 2015 को हसनगंज थानाक्षेत्र के बाबूगंज स्थित एटीएम बूथ पर दिनदहाड़े तीन लोगों की गोली मारकर हत्या के बाद 50 लाख की लूट हुई।
- 30 सितम्बर 2015 को एसपीटीजी कार्यालय से थोड़ी दूर गाजीपुर थानाक्षेत्र के लेखराज मार्केट के पास समीप एक 55 साल महिला से दो बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूट ली।
- 3 अक्टूबर 2015 को बख्शी का तालाब थानाक्षेत्र में अपाचे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान से 70 हजार रूपये के रिचार्ज कूपन, 50 हजार रुपए कैश और कुछ मोबाइल फोन, सिगरेट की डिब्बी लूट लिए।
- 18 अक्टूबर 2015 को बीकेटी थानाक्षेत्र के चन्द्रिका देवी मंदिर में रविवार को दर्शन करने गयी गोमतीनगर निवासी रीना और आलमबाग निवासी शांति देवी की भीड़ के चलते लुटेरों ने चेन लूट ली।
- 18 अक्टूबर 2015 को चिनहट के कमता के अजय नगर स्थित प्रीतिनगर कॉलोनी निवासी अरुणा त्रिपाठी की बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन छीन ली।
- 18 अक्टूबर 2015 को गोमतीनगर के पत्रकारपुरम निवासी सौरभ श्रीनायक की पत्नी सुुधा से लुटेरों ने पर्स पर झपट्टा मारा और छीनकर फरार हो गए।
- 09 मई 2017 को पारा के राम विहार कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी की दो बेटियों की हत्या।
- 08 मई 2017 को गोमतीनगर में प्रापर्टी डीलर के यहां बंधक बनाकर डकैती।
- 08 मई 2017 को गाजीपुर में फार्च्यूनर की लूटी।
- 08 मई 2017 को वजीरगंज के शहीद स्मारक के पास शिक्षक को घायल करते हुए लूटा।
- 07 मई 2017 को कृष्णानगर में महिला को गोली मारी गई।
- 07 मई 2017 को गोसाईगंज में युवक की हत्या।
- 07 मई 2017 को इंदिरानगर में मां-बहन की हत्या।
- 06 मई 2017 इंदिरानगर में सपा नेता राहुल सिंह पिता चंद्र छाबड़ा को बदमाशों ने गोली मारी।
- 05 मई 2017 को चिनहट के तिवारीगंज में 45 वर्षीय युवक की हत्या।
- 22 जून 2017 को नागरम में बदमाशों ने संतोष की गोली मारकर हत्या कर दी।
- 24 जून 2017 को मड़ियांव में रेप की कोशिश कर युवती की हत्या कर फेंका।
- यह घटनाएं (lucknow crime) पुलिस की हकीकत बताने के लिए काफी हैं।
- ये भी पढ़ें- चारबाग रेलवे स्टेशन से सेना का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें