लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ शुरू हो गयी है। विश्वविद्यालय में आगामी सत्र में प्रवेश के लिए 30 मई से प्रवेश परीक्षायें शुरू हो रहीं हैं। मालूम हो कि लखनऊ विवि ने प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव करते हुए मेरिट के स्थान पर परीक्षा के माध्यम सीटें भरने का फैसला किया है। दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
-
अभ्यर्थियों को निर्देश दिये गये हैं कि वह परीक्षा के नियत समय से आधा घण्टे पहले परीक्षा हाल में पहुंच जायें।
-
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से 10.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक होगी।
-
विवि की इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के नये और पुराने परिसर के साथ ही तीन अन्य कालेजों में भी होगा।
-
लखनऊ विवि के प्रवक्ता प्रोफेसर एन के पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा के लिए विवि के पुराने परिसर को छ भागों में बांटा गया है।
-
अभ्यर्थियों को गेट संख्या एक, चार और तीन से प्रवेश दिया जाएगा।
-
अभ्यर्थियों को अपने साथ परीक्षा के समय प्रवेश पत्र के साथ ही एक फोटो युक्त पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य होगा।
-
प्रवेश परीक्षाओं के प्रारम्भ 30 मई को एलएलबी इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा के साथ होगा।
पिछले वित्त वर्ष में बीएड छात्रों के करोड़ो रूपये डकार गया लखनऊ विश्वविद्यालय।
चुनाव प्रबंधन सीखने के लिए भेज रहे अमेरिका, क्या टूटने लगा है ज़मीन से जुड़ाव?
अमेरिका के चुनाव विशेषज्ञ संभालेंगे “उत्तर प्रदेश” में “अखिलेश भैया” के चुनाव की बागडोर!
बीवोक और जेमोलॉजी कोर्स की परीक्षा निरस्तः
- विवि के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 30 मई से प्रवेश परीक्षा कराई जा रही हैं।
- वहीं बीवोक और जेमोलॉजी कोर्स में होने वाली प्रवेश परीक्षा विवि प्रशासन की तरफ से निरस्त कर दी गई है।
- बताया जा रहा है कि इन कोर्सों में उपलब्ध सीटों से कम आवेदन आये हैं।
- विवि में इस कोर्स की 25 सीटें हैं, जिसके लिए मात्र चार आवेदन प्राप्त हुए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें