कर्नाटक के आईएएस अनुराग तिवारी (ias anurag tiwari) की मौत के मामले में सोमवार को सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची थी. सीबीआई की टीम ने आज उनके परिजनों से मुलाकात की. बंद कमरे में उन्होंने परिजनों से पूछताछ की है. इससे पहले सीबीआई की टीम लखनऊ के मीराबाई गेस्ट हाउस में भी जाकर पूछताछ कर चुकी है.
चार सदस्यीय टीम आई है लखनऊ
- आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की मौत के मामले में सीबीआई दिल्ली की टीम ने अपनी पड़ताल की थी.
- इस कड़ी में चार सदस्यीय टीम लखनऊ आई थी.
- जिसने पुलिस से उसकी जांच से जुड़े सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लिए थे.
- बुधवार को सीबीआई के एएसपी संतोष कुमार अन्य सदस्यों के साथ लखनऊ पहुंचे.
- सीबीआई टीम पुलिस जांच के पर्चो के साथ ही अखबारों में प्रकाशित समाचारों का भी अवलोकन कर रही है.
- सीबीआई घटना को लेकर सिलसिलेवार कई बिंदुओं पर अपनी जांच की रणनीति तय कर रही है.
- इस कड़ी में सीबीआई कई आईएएस अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है.
- कर्नाटक के आइएएस अनुराग का शव 17 मई की सुबह मीराबाई मार्ग पर बीच सड़क औंधे मुंह पड़ा मिला था.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आईएएस अनुराग तिवारी की मौत का कारण दम घुटना पाया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें