यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दो जिलों के चार बड़े कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल कर पुलिस की नींद उड़ाने वाला (Army man Raghubir Yadav) सेना का जवान निकला।
- पिछले 20 दिनों से कारोबारियों के खौफ और पुलिस के लिए सिरदर्द बने आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया।
- वह सेना की राजपूत रेजीमेंट में जम्मू के पुंछ में तैनात था और मार्च में छुट्टी पर आया था।
- आरोपी ने फतेहगंज पूर्वी, शहामतगंज के साथ ही शाहजहांपुर के तिलहर निवासी दो सराफा व्यवसायियों से 10-10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
- अभियुक्त के अपराध विवरण को पुंछ में उसके रेजीमेंट को भेज दिया गया।
योगी सरकार 100 दिन: 622 हत्या और 790 बलात्कार!
क्या है पूरा मामला
- एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि 10 जून को फतेहगंज पूर्वी में मोहल्ला मुगलान निवासी सर्राफ विश्वमोहन अग्रवाल के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया था।
- अनजान नंबर का यह मैसेज सुबह 5.50 बजे था।
- इसमें शाम तक पांच लाख रुपये स्टेशन के पास पहुंचाने की धमकी थी।
- इसके बाद उनके पास धमकी भरी कॉल भी आई।
- दोनों नंबर अलग-अलग थे।
शहर में बढ़ रहा अपराध और धुंधली हुई तीसरी आंख!
- एक सप्ताह के भीतर ही शहामतगंज में कपड़ा व्यापारी अरविंद अग्रवाल, फिर तिलहर के दो सराफा व्यापारी रतन रस्तोगी व प्रवीन अग्रवाल के पास भी 10-10 लाख रुपये की रंगदारी के लिए धमकी भरी कॉल गई थीं।
- एसएसपी जोगेंद्र कुमार के मुताबिक सभी व्यापारियों को अलग-अलग नंबरों से कॉल की गई थीं।
- सर्विलांस और क्राइम ब्रांच को लगाया गया था।
- सिमकार्ड कंपनी और उसे बेचने वाले जलालाबाद के एक दुकानदार के जरिये पुलिस ने तड़के फतेहगंज पूर्वी में कादरगंज निवासी राजवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया।
डीजीपी के 45 दिन का कार्यकाल: देखें आंकड़ों में फर्क!
11 साल पहले सेना में हुआ था भर्ती
- राजवीर ने पूछताछ में खुद को सेना में 28 राजपूत रेजीमेंट में जनरल ड्यूटी रनर बताया। एसपी अपराध आरके भारतीय ने बताया कि राजवीर 11 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था।
- वर्तमान में उसकी ड्यूटी जम्मू के पुंछ स्थित आर्मी बेस पर थी।
- पांच मार्च को एक माह की छुट्टी लेकर अपने गांव आया था, तब से वापस नहीं गया।
- सेना में (Army man Raghubir Yadav) उसकी तैनाती की पुष्टि के लिए आपराधिक विवरण को रेजीमेंट बेस भेजा जाएगा।
बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य को गोली मारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें