विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्र देशों के नेता पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति आपस में मिले। इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच के संबंधों के नए आयाम खोले है।
जब मिले दुनिया के दो दिग्गज-
- भारत और अमेरिकी नेता एक-दूसरे से पूरी गर्मजोशी से मिले।
- प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी के लिए अमेरिका की प्रथम महिलहा नागरिक मेलेनिया भी ट्रंप के साथ मौजूद रही।
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी को खुद ही व्हाइट हाउस के अंदर ले गए।
- मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को महान प्रधानमंत्री बताया।
- पीएम मोदी ने अमेरिका को दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र बताया।
- दोनों नेताओं ने करीब पांच घंटे का समय एक साथ बिताया।
- बता दें कि पीएम मोदी दुनिया के पहले ऐसे नेता है जिन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी में व्हाइट हाउस में आयोजित भोज में हिस्सा लिया।
दोनों देश मिलकर करेंगे आतंकवाद का खात्मा-
- राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका से उपकरण खरीदने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।
- व्हाइट हाउस में आयोजित संयुक्त सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद से प्रभावित है।
- संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि चरमपंथ को खत्म करना है।
- पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद से निपटने के लिए आपस में सहयोग करेंगे।
- इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
- साथ ही पीएम ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी, नवाचार और ज्ञान अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें