प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के विदेश दौरे के आखिरी पड़ाव में नीदरलैंड पहुंच गए है। यहां पीएम मोदी नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड्स के पीएम मार्क रूट ने साझा प्रेस वार्ता की।
द्विपक्षीय संंबंध मज़बूत-
- दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की साझा प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नीदरलैंड्स के संबंध बहुत पुराने और मज़बूत है।
- उन्होंने कहा कि हमारे द्विपक्षीय संंबंध बहुत मज़बूत है।
- आगे उन्होंने कहा कि हमें अपने द्विपक्षीय मुद्दों के साथ दुनिया से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करनी चाहिए।
- पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सभी देश एक दूसरे पर निर्भर हैं।
- प्रधानमंत्री ने MTCR की सदस्यता में सहयोग के लिए नीदरलैंड्स का धन्यवाद किया।
- नीदरलैंड्स दौरे के दौरान पीएम मोदी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे।
- पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि नीदरलैंड्स से सीईओ का सकरात्मक आउटलुक बना रहेगा।
- प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के आर्थिक विकास में नीदरलैंड प्राकृतिक रूप से भागीदार रहा है।
- आगे उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच लगातर व्यापार और आर्थिक संबंध बढ़ रहे हैं।
- बता दें कि भारत तथा नीदरलैंड्स इस साल अपने कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें