केंद्र सरकार ‘एक देश, एक टैक्स’ के मन्त्र के साथ GST(GST bill) को लागू करने वाली है, केंद्र सरकार ने पूरे देश में GST लागू करने की सभी तैयारियां कर ली हैं। जिसके तहत देश में 30 जून को आधी रात से GST सक्रिय हो जायेगा।

संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा कार्यक्रम(GST bill):

  • केंद्र की भाजपा सरकार ‘एक देश, एक टैक्स’ के मन्त्र के साथ GST का प्रस्ताव पारित कर चुकी है।
  • जिसके बाद आगामी 30 जून की आधी रात से GST देश में सक्रिय हो जायेगा।
  • इसी क्रम में केंद्र सरकार ने GST के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया है।
  • कार्यक्रम का आयोजन संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया है।
  • इस विशेष समारोह का आयोजन रात 11 बजे से शुरू होगा।
  • साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,
  • उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य,
  • इसके साथ ही दोनों सदनों के सांसद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
  • GST लागू करने के कार्यक्रम में काउंसिल के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
  • इसके साथ ही कार्यक्रम में सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार के 100 दिन के काम को ऊर्जा मंत्री ने दिए सौ नंबर!

एप्प का बटन दबाकर लागू किया जायेगा GST(GST bill):

  • केंद्र सरकार आगामी 30 जून को देश में GST लागू करने जा रही है।
  • जिसके लिए संसद के सेंट्रल हॉल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
  • कार्यक्रम में राष्ट्रपति के पहुँचने के बाद राष्ट्रगान का आयोजन किया जायेगा।
  • राष्ट्रगान के बाद GST से सम्बंधित 2 शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएँगी।
  • 30 जून को रात 12 बजे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एप्प का बटन दबाकर GST की शुरुआत करेंगे।
  • कार्यक्रम 11 बजे शुरू होकर रात 12.10 बजे खत्म हो जायेगा।
  • गौरतलब है कि, देश के लगभग सभी राज्यों की विधानसभा में GST बिल पारित हो चुका है।

 

ये भी पढ़ें: वोटर बनने के लिए 13 भाषाओं में facebook पर होगा पंजीकरण!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें