[nextpage title=”people” ]

मगरमच्छ पानी में आए किसी भी जानवर को बस अपना शिकार ही समझता है और उसे बड़ी बेरहमी से मारता है! इसलिए कभी भी कोई ऐसे खतरनाक जीव के आस पास भी नहीं भटकता है! जी हाँ यहाँ भी एक में सवार काफी लोग मगरमच्छ घेरे में फंस जाते हैं! सोशल मीडिया पर इन दिनों ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है! जहाँ एक नाव में सवार लोग मजे करते हुए फोटो ले रहे थे! लेकिन तभी इनके सामने एक बड़ा सा मगरमच्छ आ जाता है! जो अचानक ही नाव पर छलांग मरता (amazing moment) है और उसके बाद हो होता है! वह आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

अगले पेज पर देखें ये वीडियो…

[/nextpage]

[nextpage title=”people” ]

    • वायरल हो रहे इस वीडियो में नदी में एक नाव नजर आ रही है, जिस पर काफी लोग सवार हैं.
    • नाव पे सवार ये सभी लोग फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं., वहीँ थोड़ी देर में यहाँ एक बड़ा सा मगरमच्छ (amazing moment) भी टहलता हुआ आता है.
    • अक्सर ही मगरमच्छ पानी के अंदर आने वालों के लिए खतरा बन जाता है और उन्हें बड़ी बेरहमी से मरता है.
    • लेकिन यहाँ तो माजरा एकदम उल्टा ही है.
    • जी हाँ ये बड़ा सा मगरमच्छ नाव पर छलांग लगा रहा है, लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं हैं.
    • ये सिर्फ लोगों द्वारा रस्सी से लटके खाने को उछल कर पकड़ रहा है.
    • सोशल मीडिया पर ये विडियो तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है.
    • वहीँ वीडियो कहाँ का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें