[nextpage title=”virus” ]
अक्सर ही आप अपने सिस्टम पर कुछ ऐसा लिंक क्लिक कर देते हैं! जिससे आपका पूरा सिस्टम दो सेकंड में बंद हो जाता है! जी हाँ आप समझ ही गए होंगे की आपके सिस्टम में कोई खतरनाक वायरस आ गया है! लेकिन क्या आपको पता है कि कंप्यूटर सिस्टम पर जो भी आप क्लिक कर रहे हैं! क्या वह वायरस है या नहीं जी हाँ आज हम आपको बताएंगे दुनिया के कुछ ऐसे खतरनाक वायरस (dangerous viruses) जो आपके पूरे सिस्टम को कुछ ही सेकंड में तहस नहस कर सकते हैं.
ये हैं वो खतरनाक वायरस…
[/nextpage]
[nextpage title=”virus” ]
-
‘Melissa’ वायरस:
जी हाँ ये वायरस (dangerous viruses) फ्लोरिडा की एक डांसर के नाम पर रखा गया है! ये वायरस जिस नेटवर्क पर भी हमला करता है, उसे ओवरलोड कर देता है! वहीँ एक साथ कई मेल आपकी आईडी से जाने लगते हैं.
ये वायरस करीबन 13 साल पहले आया था! यह वायरस (dangerous viruses) “mail transaction failed” जैसे सब्जेक्ट के साथ आता है और मेल की एड्रेस बुक में ट्रांसफर होकर डाटा क्रेश कर देता है.
i love u एक ऐसा शब्द है! जो कोई भी देखते ही इसपर क्लिक कर देता है! लेकिन आपको बता दें कि i love u दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस (dangerous viruses) है! जी हाँ 2000 में ये दुनिया में एक वायरस के रुप में आया था! आपको बता दें कि ये ईमेल से आता था और जिसकी सब्जेक्ट लाइन ‘I Love You’ होती थी! जिसका अटैचमेंट ‘Love letter for you’ होता था। यह वायरस पूरे मेल और सर्वर सिस्टम को क्रैश कर देता है! वहीँ इससे कई बैंकिंग सिस्टम भी खराब हो चुके हैं.
[/nextpage]