कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कानपुर शहर की दिशा और दशा बदलने की कवायद अब तेज हो गयी है. इसी कड़ी मे शहर के कई पार्को का सुंदरीकरण किया जा चुका है. वही कई जगह मल्टीस्टोरी पार्किंग का भी कार्य प्रगति पर है. ऐसे मे केडीए उपाध्यक्ष के.विजयेन्द्र पाण्डियन ने फूलबाग मे बने पार्क का औचक नीरिक्षण किया.
लाइब्रेरी और मल्टी स्टोरी पार्किंग का भी लिया जायजा-
- डीए उपाध्यक्ष के.विजयेन्द्र पाण्डियन ने फूलबाग मे बने पार्क का औचक नीरिक्षण किया.
- जिसके बाद उन्होने वहॉ बनी लाइबेरी और नव निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग का भी जायजा लिया.
- इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगो ने वहॉ 1961 में जवाहर लाल नेहरु द्वारा लगायी गयी गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा की दुर्दशा को भी दिखाया.
- इस दौरान लोगों ने खस्ताहाल प्रतिमा को सुधारने तथा इस पार्क का रास्ता मल्टीस्टोरी पार्किंग से अगल करने की मांग भी की.
- केडीए उपाध्यक्ष ने लोगो की शिकायते सुन कर अधिकारियो को आदेश दिये की इस पार्क को जल्द खुबसूरत बना दिया जाये.
- साथ ही गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा की दशा भी सुधार दी जाये.
- जिससे यहॉ आने वाले लोगो को अपने इतिहास की भी जानकारी मिल सके.
ये भी पढ़ें :10 तस्वीरें: अखिलेश के साथ रामगोपाल ने मनाया 71वां जन्मदिन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें