पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एशिया के सबसे बड़े बहुउद्देशीय खेल परिसर ट्रांसस्टेडिया का उद्घाटन किया. इस दौरान किदांबी श्रीकांतबाईचुंग भूटिया, पहलवान सुशील कुमार और दीपा मलिक मौजूद रहे.

अहमदाबाद में हुआ ट्रांसस्टेडिया का उद्घाटन-
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े बहुउद्देशीय खेल परिसर ट्रांसस्टेडिया का उद्घाटन किया.
  • इस दौरान पीएम मोदी ने पद्मश्री दीपा मलिक का उदहारण देते हुए कहा कि युवाओं को उनसे मिलकर सीखना चाहिए.
  • पीएम मोदी ने कहा कि दीपा मलिक से सीखे कैसे शारीरिक रुप से सीमित क्षमताओं के बाद भी कैसे खुद को प्रेरित करें.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें ऐसी संस्कृति विकसित करनी है जिसमें खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और सराहना मिले.

पीएम मोदी ने किया दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोडासा में दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
  • पीएम मोदी ने मोडासा की जनता को संबोधित किया.
  • इस दौरान पीएम ने कहा कि मुझे मोडासा के लोगों के लिए काम करने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि इन विभिन्न परियोजनाओं से पानी कि दिक्कत खत्म होगी.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि कई दल महज कागजों पर दावे करते हैं, भाजपा ने वादों को हकीकत में तब्दील किया है.
  • इस दौरान पीएम ने कहा कि हमने हमेशा लोगों को पानी मुहैया कराने के मुद्दे पर ध्यान दिया है, जब तक गुजरात के हर कोनों में पानी नहीं पहुंचता, विकास मुमकिन नहीं.

Textiles India 2017 में 100 से ज्यादा देश ले रहे भाग-

  • टेक्सटाइल इंडिया के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि वस्त्रों में कई इलाकों की पहचान जुड़ी हुई है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि टेक्सटाइल्स उद्योग का महत्व सदियों से रहा है।
  • आगे उन्होंने कहा कि साहित्य में भी टेक्सटाइल्स की छाप दिखती है।
  • पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वस्त्र हमारे देश की सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक रहे हैं।
  • गांधीनगर में उन्होंने कहा कि कितने ही शहरों और क्षेत्रों की पहचान वहां की टेक्सटाइल इंडस्ट्री से ही है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि ‘स्किल’ स्पीड के साथ ही जीरो डिफेक्ट-जीरो इफेक्ट’ की राह चले टेक्सटाइल इंडस्ट्री।
  • आगे पीएम मोदी ने कहा कि 100 से अधिक देशों के लोग टेक्सटाइल इंडिया 2017 में भाग लेने के लिए आए हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात: पीएम ने मोडासा में किया दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन!

यह भी पढ़ें: वस्त्र हमारे देश की सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक: पीएम मोदी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें