देश भर में आज रात 12 बजे से GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू कर दिया गया है. बता दें कि आज राष्ट्रपति की मौजूदगी में सदन में घंटा बजाकर जीएसटी का स्वागत किया गया. इस दौरान रात 12 बजे से ही कानपुर के एक माल में लोगो को फायदा देने के लिये देर रात सेल लगा दी गई. जिसके बाद देर रात ही लोगों की भीड माल में शॉपिंग के लिए पहुँच गई.
30 प्रतिशत कैश बैक देने का आफर दिया गया-
- आज रात 12 बजे से देश भर में GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू कर दिया गया है.
- वही GST लगते ही कानपुर के माल में लोगो को फायदा देने के लिये सेल लगा दी गई.
- जिसमें लोगों को 30 प्रतिशत कैश बैक देने का आफर दिया गया.
- जैसे ही लोगो को खरीददारी पर कैश बैक मिलने की जानकारी मिली वैसे ही लोगो की भीड माल में पहुँचने लगी.
- देर रात शापिंग माल पहुचे लोगों ने जमकर अपनी जरूरत की चीजें खरीदीं.
- किदवई नगर स्थित साउथ एक्स माल के मैनेजर अवधेश मिश्रा ने बताया कि उनके ग्रुप की तरफ से कैश बैक दिया जा रहा है.
- जो रात 12 बजे से 2 बजे तक चलेगा.
- जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग आ कर खरीददारी कर रहे है.
- वही शापिंग करने आये लोगो का कहना है कि कैश बैक के नाम पर सिर्फ लोगो से धोखा हो रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें