बात हो राजधानी की तो आखिर कौन नहीं रहना चाहता है। लखनऊ में लालबाग दारुल सभा के पीछे बन रहे विधायको के लिए सरकारी बहुमंजिल आवास  में काम कर रहे करीबन 400 मजदूरो ने वेतन न मिलने की वजह से आज विरोध कर दिया। जिसके चलते मजदूरों ने काम बंद कर के निर्माण निगम और ठेकेदारों के वोरोध में धरना दे दिया। 

मजदूरों को 4 महीनो से नहीं मिल रहा वेतन

  • मजदूरों का कहना 4 महीने से नहीं आया वेतन।
  • हर महीने ठेकेदार वेतन देने के लिए कहते है ।
  • प्रोजेक्ट मैनेजर से शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई।
  • करीबन 350 मजदूर 4 महीनो से बिना वेतन के कर रहे काम।
  • विधायकों के लिए आलीशान फ्लैट बनाने के लिए सरकार कर रही खर्च।
  • क्या सरकार के पास पैसे नहीं है मजदूरों को देने के लिए।
  • सभी मजदूरों ने काम किया बंद आये सरकार और डिपार्टमेंट के विरोध में।

 

उत्तर प्रदेश सबका साथ सबका विकास के दावे तो करती है पर ये सभी दावे खोखले नज़र आ रहे है। जिन गरीब मजदूरों द्वारा विधायकों के लिए महंगे आरामदायक आवास बनवाये जा रहे है। सरकार उन के बारे में नहीं सोच रही है। निर्माण निगम द्वारा विधायक आवास का निर्माण दारुल साफा के पीछे कराया जा रहा है जिसकी मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। विधायक आवास की इमारत तो ठेकेदारों ने मजदूरों को झांसा देकर कड़ी करा दी पर उनकी मजदूरी नहीं दी। आखिर सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है की सरकार गरीब मजदूरों का वेतन क्यों नहीं दे रही है या बिचोलियो ने वेतन अपने घरो को चमकाने में लगा दिया ?

 

https://youtu.be/oBnTVOXvM1k

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें