[nextpage title=”GST” ]
बीती आधी रात से भारत में ‘एक देश एक कर’ व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है. इस कर के लिए अलग-अलग सामानों पर कई दरो को निर्धारित किया गया है. वहीँ GST को लेकर आम आदमी काफी परेसान भी है. लेकिन हम आम आदमी के लिए ये ख़ास खबर लेकर आये हैं. जिसमे आपको मिल सकते हैं ये बड़े फायदे. जी हाँ आज हम आपको बतायेंगे GST (gst law) से आम आदमी को कौन से 3 फायदे हो सकते हैं.
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”GST” ]
- जी हाँ जीएसटी (gst law) से अब ग्राहकों को दोहरा टैक्स नहीं चुकाना होगा.
- वहीँ अरुण जेटली का कहना है कि जीएसटी काउंसिल में सभी की कोशिश थी.
- देश के आम आदमी पर टैक्स को बोझ कम से कम पड़े.
- वहीँ चुंगी नाकाओं पर ट्रकों की भीड़ खत्म होगी.
- वहीँ आपको बता दें कि इनपुट स्तर पर जो आप ने एक बार टैक्स दिया है.
- उसका असर ऑउटपुट में आपको मिलने लगेगा.
- और सबसे खास बात है कि टैक्स चोरी रुकेगी और अधिकारियों द्वारा आम आदमी का उत्पीड़न रुकेगा.
- वहीँ अब केवल एक सॉफ्टवेयर पर रजिस्ट्रेशन करके हर महीने की 9-10 तारीख को अपनी रिपोर्ट दर्ज करनी होगी.
- इस व्यवस्था से अब राज्य सरकारें अपने स्तर पर टैक्स में इजाफा नहीं कर सकेंगी.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें