[nextpage title=”phone” ]
अक्सर ही हम अपने स्मार्ट फोन की बैटरी को लेकर परेसान रहते हैं. स्मार्ट फोन लेते समय हमे ये जरूर बताया जाता है कि हमारे स्मार्ट फोन की बैटरी ज्यदा चलेगी और शुरवात में तो बैटरी बैकअप अच्छा होता है. वहीँ बाद में धीरे-धीरे बैटरी की ताकत खत्म होने लगती है. लेकिन शायद आपको नहीं पता कि आपके फोन में कुछ ऐसे फीचर्स होते हैं. जो आपकी कमजोर बैटरी को बढ़ा भी सकते हैं. जी हाँ आज हम आपको बताएँगे स्मार्ट फोन की बैटरी की लाईफ को बढाने का का ये तरीका, जिससे स्मार्ट फोन की बैटरी (battery) की लाईफ घटने से अब नहीं होंगे आप परेसान.
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”phone” ]
- इन वजहों से आपकी बैटरी (battery) की लाईफ अक्सर ही कम हो जाती है.
- जैसे की बैकग्राउंड में एप्लीकेशन (application) का चलना , फोन स्क्रीन में ज्यादा ब्राइटनेस (Brightness) रखना , जीपीएस (GPS)ऑन रखना.
- इसके अलावा एंड्रायड डिवाइसेस में बैटरी खत्म होने के कई सारे कारण भी हो सकते हैं.
- अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं या फिर ट्रेवल कर रहे हैं.
- तो नीचे दीये गए टिप्स आपकी बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद कर सकते है.
ये हैं बैटरी की लाईफ बढाने के टिप्स:
1- फोन का बैटरी डेटा:
- जी हाँ अपने फोन की सेटिंग में जाकर एप्स पर हमेसा नजर रखें.
- इस पर ध्यान दें कि कौन सी एप्लीकेशन कितनी बैटरी (battery) खर्च कर रही है.
- और सबसे ख़ास बात जो एप्लीकेशन ज्यादा बैटरी यूज़ कर रही है, उसे यूज़ बैकग्राउंड में न छोड़े.
2- फोन का नेटर्वक डेटा:
- जी हाँ नेटवर्क डेटा कालिंग के बाद सबसे ज्यादा बैटरी (battery) खर्च करने वाला फीचर होता है.
- अगर आपको डेटा की जरूरत नहीं है.
- तो आप अपने फोन का नेटवर्क डेटा ऑफ करके भी बैटरी बचा सकते है.
3- फोन में बेमतलब के एप्स न खोलें:
- जी हाँ आपके फोन में जो भी एप्लीकेशन है, उसे यूज़ करें.
- उसे बैकग्राउंड में अन्य एप्लीकेशन ओपन करके न छोड़े वरना ये बैकग्राउंड में चलती रहती है.
- इससे आपकी बेमतलब की बैटरी (battery) जाती रहती है.
4- फोन में ब्राइटनेस कम रखे:
- जी हाँ अपने फोन की ब्राइटनेस को बढ़ा कर ना रखें.
- इससे आपके फोन की बैटरी (battery) जा सकती है.
5- फोन का डिस्प्ले स्लीप:
- जी हाँ फोन की स्क्रीन में हमेसा 15 सेकेंड की डिस्प्ले स्लीप सेटिंग जरूर लगाकर रखें.
- इससे अगर 15 सेकेंड तक आपके फोन मे हलचल नहीं होगी, तो फोन अपने आप ऑफ हो जायेगा.
- इससे आपकी बैटरी (battery) सरक्षित रहेगी.
6- फोन में लोकेशन सेटिंग:
- जी हाँ अपने फोन की लोकेशन सेटिंग ऑफ करके रखें.
- इससे आपकी बैटरी (battery) बच सकती है.
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: इस शहर में हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़कियां!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें