इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि GST से इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार खत्म होगा.
GST से खत्म होगा भ्रष्टाचार-
- 30 जुलाई की आधी रात से पूरे देश में GST लागू हो चुका है.
- ICAI के स्थापना दिवस कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पूरी दुनिया हिंदुस्तान की ओर देख रही है.
- आगे उन्होंने कहा कि अब तक टैक्स चोरी रास्ते ढूंढे जाते थे, देश को चलाने के लिए GST का जन्म हुआ है.
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि GST से इंस्पेक्टर राज खत्म होगा साथ ही भ्रष्टाचार का भी खात्मा होगा.
- GST को लेकर जनता के रवैये पर अरुण जेटली ने कहा कि विकसित देश के लिए मानसिकता बदलनी होगी.
- आगे उन्होंने कहा कि आधे अधूरे रवैये से सुधार नहीं होता.
- कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि दो साल से लगातार सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) भारत में आया है.
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार बहुत दिनों तक बाजार से उधार लेकर बुनियादी ढांचा क्षेत्र, सामाजिक सुरक्षा और देश की सुरक्षा में खर्च नहीं कर सकती.
- अरुण जेटली ने कहा कि GST लागू हो जाने से पूरे देश में एक बाजार विकसित होगा और विकास के लिए सरकार को धन मिलेगा.
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उम्मीद जताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भी GST शामिल होगा, कुछ लोग विरोध करेंगे लेकिन विरोध के साथ भी लोकतंत्र चलता रहेगा.
- आहे अरुण जेटली ने बताया कि कई दलों ने जीएसटी में एक रेट ही रखने का सुझाव दिया था लेकिन यह संभव नहीं है.
- बता दें कि 1 जुलाई से पूरे भारत में GST लागू किया गया है.
यह भी पढ़ें: छोटे व्यापारियों के लिए नुकसानदेह है GTS: पी. चिदंबरम
यह भी पढ़ें: जानें 1 जुलाई को क्यों मनाया जाता है CA दिवस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें