राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी (gst roll out celebration) GST को लेकर आयोजित कार्यक्रम का CM ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा भी मौजूद हैं.
GST पर पीएम मोदी शाम अबसे कुछ ही देर में देश को सम्बोधित करेंगे. इस सम्बोधन को सुनने के लिए सीएम योगी और उनकी पूरी कैबिनेट राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में मौजूद हैं. कार्यक्रम में सीएम योगी और डिप्टी सीएम सहित तमाम मंत्रीगण मौजूद हैं.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा और अनुप्रिया पटेल ने सम्बोधन किया.इसके बाद सीएम योगी ने भी सम्बोधन किया.
पीएम मोदी की सोच अद्धभुत है:
- चार बार देश की संसद में रात में सब इकट्ठा हुए
- पीएम मोदी की सोच अद्धभुत है.
- GST ROLL OUR CELEBRATION और CA day के मौके पर सीएम ने सम्बोधन किया।
- उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार आर्थिक समानता पर सोचा गया है।
- इतना सब करने के लिए पैसा चाहिए, यूपी का बजट 4 लाख करोड़ की जगह 10 लाख करोड़ होना चाहिए
- साफ सड़कें चाहिए भले ही कूड़ा सड़क पर फेंक दें
- भारत दुनिया के लिए उभरती हुई महाशक्ति है
- सबकी ख्वाहिश बढ़ गई हैं.
- अच्छी सड़क, बिजली चाहिए भले ही बिल न भरें.
- जीएसटी से सबसे ज्यादा लाभ यूपी को मिलेगा.
- उन्होंने कहा कि आलू की कीमत आगरा में अलग, गोरखपुर में अलग है.
- लखनऊ में आलू की कीमत अलग है.
- ऐसे में GST के बाद इस प्रकार का अंतर कम होगा.
- एक देश और एक टैक्स का प्रयोग सफल होगा.
- पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज भारत विकास के रास्ते पर चल पड़ा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें