भारतीय रेलवे जल्द ही व्यपारियों को एक नई सौगात देने वाला है। यह सौगात बिजनेस रूट पर चलने वाले यात्रियों के लिए है। रेलवे जल्द ही देश के बिटनेस रूट पर ‘उदय’ नाम की डबल डेकर ट्रेन चलाने वाला है।
यह भी पढ़ें… 60 प्रतिशत महिलाओं को नहीं पता कि उन्हें है पीसीओडी
ओवर नाइट यात्रा के लिए चलाई जाएगी यह ट्रेन :
- बता दें कि यह ट्रेन ओवर नाइट यात्रा के लिए चलाई जाएगी।
- इस ट्रेन को चलाने के पीछे मकसद है कि व्यापारी स रूट वाले शहरों के बीच दिन भर अपना काम करके रात में वापस आ सकें।
- ये नई ट्रेन पूरी तरह चेयर कार होगी।
- इसके साथ ही फ्लाइट की तरह इसमें बिजनेस क्लास और इकोनॉमिक क्लास भी होंगे।
- इस ट्रेन में खाना ऑप्शनल होगा।
- इसलिए इसकी बिना भोजन वाली ईकोनॉमी क्लास की यात्रा राजधानी जैसी ट्रेनों की 3AC से सस्ती पड़ेगी।
यह भी पढ़ें… समाजवादी पार्टी से जुड़ने के लिए कार्यकर्ता यहाँ कर सकते है सम्पर्क!
इस रूट पर चलेगी उदय ट्रेन :
- यह ट्रेन दिल्ली से चंडीगढ़, अहमदाबाद से मुम्बई, चेन्नई से बैंगलुरू जैसे बिजनेस रूट्स पर चलेगी।
- रेलवे ने अलग-अलग सेगमेंट की चार ट्रेनों को चलाने की बात कही थी।
- जिनमें हमसफ़र, अंत्योदय और तेजस चल चुकी है, अब उदय सितम्बर से चलनी है।
यह भी पढ़ें… केकेसी में ऑनलाइन भरा जाएगा प्रवेश शुल्क
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें