अपना दल के संस्थापक स्व. डॉ. सोनेलाल पटेल की 68वीं जयंती पर दो जुलाई को वाराणसी के जगतपुर में आयोजित जन स्वाभिमान रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) शिरकत कर रहे हैं. सीएम योगी ने वाराणसी में एक जनसभा को सम्बोधित किया.

सीएम योगी ने अपना दल द्वारा आयोजित जन स्वाभिमान रैली में बतौर मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. इस दौरान अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं.

 24 घंटे में शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है:

  • उन्होंने 100 दिन के कार्यकाल पर अपनी सरकार द्वारा किये गए कार्यों पर बात की.
  • इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने पर काम कर रही है.
  • उन्होंने बिजली सप्लाई को लेकर भी बयान दिया.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं.
  • जबकि 24 घंटे में शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है.
  • उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 60 लाख परिवारों को बिजली पहुँचाना है.
  • सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने 8 हजार ट्रांसफार्मर 100 दिनों में बदले गए हैं.
  • सीएम योगी वाराणसी में 100 दिन पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
  • मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय नेताओं ने पूरी तैयारी की है. अपना दल के सभी नेताओं की मौजूदगी में सीएम ने सरकार के कार्यों को बिना भेदभाव के किया गया कार्य बताया.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें